विदेश में नौकरी चाहने वाले लोगों के साथ ठगी, सात के खिलाफ मामला दर्ज

नवी मुंबई पुलिस ने विदेश में नौकरी करना चाह रहे लोगों से 81.75 लाख रुपये की ठगी करने के आरोप में सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 28 November 2023, 7:22 PM IST
google-preferred

ठाणे: नवी मुंबई पुलिस ने विदेश में नौकरी करना चाह रहे लोगों से 81.75 लाख रुपये की ठगी करने के आरोप में सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस के मुताबिक, आरोपियों ने खारघर इलाके में एक कार्यालय खोला था और इस साल अगस्त और नवंबर के बीच विदेशी में नौकरी का विज्ञापन दिया था।

अधिकारी ने बताया, “ उन्होंने 113 पीड़ितों से 81.75 लाख रुपये लिए और उन्हें नकली हवाई टिकट और अन्य यात्रा दस्तावेज जारी किए। इनमें से किसी को भी नौकरी नहीं मिली।”

उन्होंने कहा कि अबतक किसी की गिरफ्तारी नहीं की गई है।

पुलिस को संदेह है कि नौकरी चाहने वाले कई लोग आरोपियों के झांसे में आ गए होंगे। पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान रवि सिंह, एसके सिंह, सोनिया शर्मा, अली सिराज, संदीप, समर खान और आदित्य सिंह के तौर पर हुई है।

भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत धोखाधड़ी, जालसाजी और अन्य आरोपों में मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

Published : 
  • 28 November 2023, 7:22 PM IST

Related News

No related posts found.