तेलंगाना के लोग बीआरएस की जगह भाजपा की सरकार चाहते हैं, जानिये किसने किया ये दावा
केंद्रीय मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की तेलंगाना इकाई के प्रमुख जी किशन रेड्डी ने राज्य में सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) और कांग्रेस एवं ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) पर अपने-अपने परिवारों के लिए काम करने का आरोप लगाते हुए सोमवार को दावा किया कि लोग आगामी विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव नीत सरकार की जगह भाजपा को चुनना चाहते हैं। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
हैदराबाद: केंद्रीय मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की तेलंगाना इकाई के प्रमुख जी किशन रेड्डी ने राज्य में सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) और कांग्रेस एवं ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) पर अपने-अपने परिवारों के लिए काम करने का आरोप लगाते हुए सोमवार को दावा किया कि लोग आगामी विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव नीत सरकार की जगह भाजपा को चुनना चाहते हैं।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार रेड्डी ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में आरोप लगाया कि ये सभी परिवार आधारित दल हैं और वे अपने-अपने परिवारों के कल्याण के लिए काम करते हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘बीआरएस, कांग्रेस और एमआईएम दल अपने-अपने परिवारों के लिए काम कर रहे हैं। बीआरएस कल्वाकुंतला परिवार के लिए, जबकि कांग्रेस सोनिया गांधी के परिवार के लिए काम करती है। ये दोनों दल भ्रष्ट हैं।’’
यह भी पढ़ें |
Telangana CM Revanth Reddy: रेवंत रेड्डी तेलंगाना के नये सीएम, 7 दिसंबर को लेगें शपथ, जानिये उनके बारे में
किशन रेड्डी ने कहा कि बीआरएस और कांग्रेस का गठबंधन में चुनाव लड़ने का इतिहास रहा है, जबकि एआईएमआईएम ने भी प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से विभिन्न मौकों पर उनसे हाथ मिलाया है।
उन्होंने कहा, ‘‘आप जानते हैं कि कांग्रेस ने किस तरह आम लोगों के लाखों-करोड़ों रुपए लूटे। बीआरएस भी तेलंगाना राज्य को लूट रही है।’’
रेड्डी ने दावा किया कि लोग तेलंगाना में बीआरएस का स्थान लेने के लिए भाजपा की ओर देख रहे हैं और भाजपा आगामी विधानसभा चुनाव में जीत के लिए तेलंगाना में अपनी लड़ाई जारी रखेगी।
यह भी पढ़ें |
Telangana CM Oath Ceremony: तेलंगाना के मुख्यमंत्री पद पर हुई रेवंत रेड्डी की ताजपोशी, जानिये शपथ ग्रहण समारोह की खास बातें
उन्होंने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि हाल में हुई भारी बारिश के कारण लोग मुश्किल स्थिति में हैं और राहत उपाय अब भी लोगों तक नहीं पहुंचे हैं।
रेड्डी ने कहा कि भाजपा के कई नेता और कार्यकर्ता वर्षा प्रभावित क्षेत्रों में जरूरतमंदों की मदद करने के लिए राज्य भर में विभिन्न स्थानों पर जमीनी स्तर पर काम कर रहे हैं।
इस बीच, पूर्व विधायकों समेत कुछ नेता यहां किशन रेड्डी की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हुए।