क्या आप कांग्रेस नेता के इस दावे से सहमत हैं?

डीएन ब्यूरो

दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने सोमवार को कहा कि राजधानी की जनता आप सरकार और भाजपा सरकार के बीच वर्चस्व की लड़ाई में परेशान है और उनकी पार्टी "बेहतर विकल्प" के रूप में उभरी है।

कांग्रेस नेता सचिन पायलट
कांग्रेस नेता सचिन पायलट


उदयपुर: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने सोमवार को कहा कि राजधानी की जनता आप सरकार और भाजपा सरकार के बीच वर्चस्व की लड़ाई में परेशान है और उनकी पार्टी "बेहतर विकल्प" के रूप में उभरी है।

यहां पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने विश्वास जताया कि दिल्ली की जनता इस बार कांग्रेस को वोट देगी।

यह भी पढ़ें | Delhi Election 2025: महेंद्र गोयल पर जानलेवा हमला, नेता बेहोश, पार्टी ने भाजपा पर लगाया आरोप

पायलट ने कहा, "दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार के बीच वर्चस्व की लड़ाई है और इसमें (शहर की) जनता परेशान है।"

कांग्रेस नेता ने आप और बीजेपी को जमकर घेरा
पायलट ने कहा कि दिल्ली की जनता ने राज्य में आम आदमी पार्टी और केंद्र में बीजेपी को कई मौके दिए. लेकिन पिछले 12 साल में दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार के वर्चस्व की लड़ाई में जनता पीस रही हैं.कांग्रेस पार्टी एक बेहतर विकल्प बनकर सामने आई है. हम लोगों ने जनता को कुछ गारंटी दी हैं. दिल्ली में पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के कार्यकाल में जो विकास हुआ था, दिल्ली में जनता आज उसको याद कर रही है. हम दिल्ली में मजबूती से लड़ेगे और कांग्रेस पार्टी का प्रदर्शन यहां अच्छा रहेगा. 

इंडिया गठबंधन पहले भी मजबूत था, आज भी मजबूत- पायलट
वहीं, उन्होंने इंडिया गठबंधन को लेकर लगातार चल रही अटकलों पर बात भी की. पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा कि इंडिया गठबंधन की शुरुआत हुई तो राहुल गांधी और खड़गे, सभी दलों को लोकसभा चुनाव में साथ लेकर आए थे. इसके चलते लोकसभा चुनाव में बेहतर परिणाम भी आए. NDA के साथ मुकाबला करने के लिए लिए इंडिया गठबन्धन पहले भी मजबूत था और आज भी मजबूत है. 










संबंधित समाचार