

कोरोना का कहर भारत में थमने का नाम नहीं ले रहा है, इस बीच ऑक्सीजन, वैक्सीनेशन की कमी से हालात और ज्यादा चिंताजनक होते जा रहे हैं। इस बीच सरकार ने 1 मई से 18 साल से अधिक उम्र वाले सभी लोगों के लिए वैक्सीनेशन शुरू करने का ऐलान किया, लेकिन कई राज्यों ने वैक्सीनेशन के लिए साफ मना कर दिया है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
नई दिल्लीः कोरोना की दूसरी लहर ने भारत में तबाही मचा दी है। हर जगह हाहाकार मचा हुआ है, कहीं हॉस्पिटल में बेड्स की कमी है तो कहीं ऑक्सीजन की कमी। कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं।
इस बीच सरकार ने 1 मई से 18 साल से अधिक उम्र वाले सभी लोगों के लिए वैक्सीनेशन शुरू करने का ऐलान किया, जिसके लिए रजिस्ट्रेशन शुरू भी हो गया है। इस दौरान 18 वर्ष से ऊपर के लोगों को कल से टीका लगाया जाएगा, लेकिन वैक्सीन की कमी के कारण कई राज्यों ने वैक्सिनेशन के लिए मना कर दिया है।
मुंबई
महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में भी तीन दिनों के लिए वैक्सीन की कमी चलते टीकाकरण रोक दिया गया है। महाराष्ट्र का कहना है कि उन्होंने वैक्सीन का ऑर्डर दिया है, लेकिन सप्लाई नहीं हुई है।
दिल्ली में कोरोना टीकाकरण योजना को लेकर माननीय मुख्यमंत्री श्री @ArvindKejriwal जी की महत्वपूर्ण प्रेस कॉन्फ्रेंस | LIVE https://t.co/InMwsGrWjw
— CMO Delhi (@CMODelhi) April 30, 2021
नई दिल्ली
वहीं कोरोना के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र के बाद दिल्ली में देखने को मिल रहे हैं। यहां ऑक्सिजन और वैक्सीन का बड़ी किल्लत देखी जा रही है। इस बीच सीएम केजरीवाल ने कल से शुरू होने वाले वैक्सिनेशन के लिए लोगों को मना कर दिया है। मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा, ''बहुत सारे लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। सबसे पहले मेरा निवेदन है कि कल आप लोग सेंटर्स पर लाइन में ना लगें। कहीं इसकी वजह से कानून व्यवस्था ना गड़बड़ा जाए. कहीं ऐसा ना हो कि सोशल डिस्टेंशिंग खराब हो जाए. एक या दो दिन में जैसे ही वो वैक्सीन आ जाती है हम अच्छे से मीडिया में घोषणा करके बता देंगे। आपको पता चल जाएगा, उसके बाद जिसकी अपॉइटमेंट होगा वो आए। सबको वैक्सीन लगवाएंगे, घबराने की और जल्दबाजी की जरूरत नहीं हैं।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को पत्र लिखकर की मांग
➡️ सामाजिक और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को टीकाकरण में मिले सर्वोच्च प्राथमिकता - श्री भूपेश बघेल
➡️ केवल ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था से इस वर्ग के टीकाकरण से वंचित होने की संभावना pic.twitter.com/AzbxRwlaES
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) April 30, 2021
छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर राज्यों में वैक्सीन की कमी के बारे में जानकारी दी है। खत में उन्होंने लिखा कि वैक्सीन की कमी के चलते कल से शुरू होने वाले टीकाकरण में 18 ऊपर के लोगों में आर्थिक तौर पर कमजोर वर्गों को पहले टीका लगाया जाए।
प्रदेश में 1 मई से प्रारंभ नहीं हो सकेगा 18 वर्ष से अधिक के व्यक्तियों का वैक्सीनेशन
◆ 45 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों का वैक्सीनेशन निरंतर जारी रहेगा
◆ मुख्यमंत्री श्री चौहान ने की टीकाकरण अभियान की समीक्षा
RM: https://t.co/C2euc9S1jV#MPFightsCorona pic.twitter.com/NTXLioqaob— CMO Madhya Pradesh (@CMMadhyaPradesh) April 29, 2021
मध्य प्रदेश
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बीते दिन ऐलान किया कि 1 मई से 18+ वालों के लिए वैक्सीन नहीं लगेगी, क्योंकि वैक्सीन का जो ऑर्डर किया है वो अभी तक नहीं पहुंची है।
No related posts found.