India China Face Off: सैनिकों की शहादत पर देश में गम और गुस्सा, चीन के राष्ट्रपति का पुतला और चीनी झंडा फूंका

लद्दाख सीमा पर चीन की करतूत के बाद दोनों देशों के सैनिकों के बीच हुई खूनी झड़प में भारतीय सैनिकों की शहादत को लेकर देश भर के लोगों में बेहद गम और गुस्सा देखा जा रहा है। पढिये पूरी खबर..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 17 June 2020, 11:00 AM IST
google-preferred

नई दिल्ली: लद्दाख सीमा पर भारत और चीन के सैनिकों के बीच हुई खूनी झड़प में भारतीय सैनिकों की शहादत को लेकर देश भर के लोगों में बेहद गम और गुस्सा देखा जा रहा है। कुछ लोग जहां सोशल मीडिया पर चीन की खिंचाई करते हुए उसके करतूतों की निंदा कर रहें हैं वही कुछ जगहों पर चीन के खिलाफ प्रदर्शन करने की खबरें भी सामने आ रही है।

चीन की हरकत के कारण शदीह हुए देश के जबांजों के लिये लोगों द्वारा श्रद्धांजलि दी जा रही है और पूरा देश शहीद सैनिकों के परिवारों के साथ उनके दुख में एक साथ खड़ा है। सोशल मीडिया समेत ट्वीटर पर लोग सैनिकों की शहादत को अलग-अलग शब्दों और भावों के जरिये सलाम कर रहे हैं।

लद्दाख सीमा पर हुई खूनी झड़प में भारत के सैनिकों की शहादत को लेकर लोगों का गुस्सा सोशल मीडिया के अलावा सड़कों पर भी देखा जा रहा है। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में बुधवार सुबह कुछ लोगों ने चीन के खिलाफ प्रदर्शन कर अपने गुस्से का इजहार किया। एक एनजीओं के बैनर तले किये गये इस प्रदर्शन के दौरान चीन का झंडा और चीन के राष्ट्रपति की भी पुतला फूंका गया।

गुजरात के अहमदाबाद में भी चीन को लेकर लोगों में खासा गुस्सा देखने को मिला। वहां भी लोगों ने चीन के खिलाफ प्रदर्शन किया। इसके अलावा अन्य कुछ शहरों में भी इसी तरह के प्रदर्शन की खबरें हैं।

गौरतलब है कि पूर्वी लद्दाख के गलवान घाटी में सोमवार की रात चीनी सेना के साथ हिंसक झड़प में भारत के 20 जवान शहीद और कई घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि इस झड़प में चीन की सेना को भी भारी नुकसान पहुंचा है और उसके भी करीब 40 सैनिक हताहत हुए हैं।  

No related posts found.