India China Face Off: सैनिकों की शहादत पर देश में गम और गुस्सा, चीन के राष्ट्रपति का पुतला और चीनी झंडा फूंका
लद्दाख सीमा पर चीन की करतूत के बाद दोनों देशों के सैनिकों के बीच हुई खूनी झड़प में भारतीय सैनिकों की शहादत को लेकर देश भर के लोगों में बेहद गम और गुस्सा देखा जा रहा है। पढिये पूरी खबर..
नई दिल्ली: लद्दाख सीमा पर भारत और चीन के सैनिकों के बीच हुई खूनी झड़प में भारतीय सैनिकों की शहादत को लेकर देश भर के लोगों में बेहद गम और गुस्सा देखा जा रहा है। कुछ लोग जहां सोशल मीडिया पर चीन की खिंचाई करते हुए उसके करतूतों की निंदा कर रहें हैं वही कुछ जगहों पर चीन के खिलाफ प्रदर्शन करने की खबरें भी सामने आ रही है।
चीन की हरकत के कारण शदीह हुए देश के जबांजों के लिये लोगों द्वारा श्रद्धांजलि दी जा रही है और पूरा देश शहीद सैनिकों के परिवारों के साथ उनके दुख में एक साथ खड़ा है। सोशल मीडिया समेत ट्वीटर पर लोग सैनिकों की शहादत को अलग-अलग शब्दों और भावों के जरिये सलाम कर रहे हैं।
Varanasi: People under the banner of an NGO Vishal Bharat Sansthan burn Chinese flag & effigy of Chinese President Xi Jinping. #IndiaChinaBorder pic.twitter.com/lIwsOAavdS
यह भी पढ़ें | VIDEO: चीनी हमले में भारतीय सैनिकों की शहादत के बाद पीएम मोदी का बयान आया सामने
— ANI UP (@ANINewsUP) June 17, 2020
लद्दाख सीमा पर हुई खूनी झड़प में भारत के सैनिकों की शहादत को लेकर लोगों का गुस्सा सोशल मीडिया के अलावा सड़कों पर भी देखा जा रहा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में बुधवार सुबह कुछ लोगों ने चीन के खिलाफ प्रदर्शन कर अपने गुस्से का इजहार किया। एक एनजीओं के बैनर तले किये गये इस प्रदर्शन के दौरान चीन का झंडा और चीन के राष्ट्रपति की भी पुतला फूंका गया।
गुजरात के अहमदाबाद में भी चीन को लेकर लोगों में खासा गुस्सा देखने को मिला। वहां भी लोगों ने चीन के खिलाफ प्रदर्शन किया। इसके अलावा अन्य कुछ शहरों में भी इसी तरह के प्रदर्शन की खबरें हैं।
यह भी पढ़ें |
Face-off with China: केंद्रीय मंत्री की जनता से बड़ी अपील- इस तरह सिखाएं चीन को सबक, करें इनका बहिष्कार
गौरतलब है कि पूर्वी लद्दाख के गलवान घाटी में सोमवार की रात चीनी सेना के साथ हिंसक झड़प में भारत के 20 जवान शहीद और कई घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि इस झड़प में चीन की सेना को भी भारी नुकसान पहुंचा है और उसके भी करीब 40 सैनिक हताहत हुए हैं।