Pegasus Case: पेगासस जासूसी मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने सभी याचिकाकर्ताओं को दिया ये आदेश, 10 अगस्त को फिर सुनवाई

पेगासस जासूसी कांड पर आज सुप्रीम कोर्ट में अहम सुनवाई हुई। चीफ जस्टिस एनवी रमन्ना और जस्टिस सूर्यकांत की बेंच ने पेगासस जासूसी मामले की सुनवाई की। पढ़िये इससे जुड़ा अपडेट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 5 August 2021, 12:47 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: सड़क से संसद तक चर्चाओं में पेगासस जासूसी मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने आज सुनवाई की। इस मामले में कई लोगों द्वारा याचिका यादर की गई है। मामले की सुनवाई चीफ जस्टिस एनवी रमन्ना और जस्टिस सूर्यकांत की बेंच कर रही है। आज सुनवाई में कोर्ट ने सभी याचिकाकर्ताओं से कहा कि वे अपनी याचिका की प्रति केंद्र सरकार को भी दें। मामले पर सुप्रीम कोर्ट 10 अगस्त को फिर सुनवाई करेगा। 

पेगासस जासूसी मामले मामले में वरिष्ठ पत्रकारों एनराम और शशिकुमार, सीपीएम के राज्यसभा सांसद जॉन ब्रिटास, वकील एमएल शर्मा समेत कई लोगों ने याचिकाएं दाखिल की। आज सुनवाई के बाद सुप्रीम कोर्ट ने याचिकाकर्ताओं का पक्ष सुनने के बाद सभी याचिकाकर्ताओं से कहा कि वे अपनी याचिका की प्रति केंद्र को दें। मंगलवार(10 अगस्त) को सुप्रीम कोर्ट मामले की दोबारा सुनवाई करेगा।

इस मामले की सुनवाई के दौरान एन.राम और अन्य के लिए वरिष्ठ सलाहकार कपिल सिब्बल ने कोर्ट में कहा कि पेगासस एक दुष्ट तकनीक है जो हमारी जानकारी के बिना हमारे जीवन में प्रवेश करती है। यह हमारे गणतंत्र की निजता, गरिमा और मूल्यों पर हमला है। CJI का कहना है कि अगर रिपोर्ट सही है तो इसमें कोई शक नहीं कि आरोप गंभीर हैं। 

सुप्रीम कोर्ट के समक्ष याचिकाकर्ता पत्रकारों की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता अरविंद दत्तर ने कहा कि नागरिकों की गोपनीयता और व्यक्तिगत गोपनीयता पर विचार किया जाना चाहिए।