कश्मीर में बिजली संकट को लेकर पीडीपी व कांग्रेस का प्रदर्शन
पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने कश्मीर में बिजली संकट को लेकर यहां पार्टी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
श्रीनगर: पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने कश्मीर में बिजली संकट को लेकर यहां पार्टी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया।
आसिया नकाश, अब्दुल कयूम भट और आरिफ लाइग्रू के नेतृत्व में पीडीपी कार्यकर्ताओं ने घाटी में बिजली की कटौती को लेकर शेर-ए-कश्मीर मैदान के पास पीडीपी कार्यालय से लाल चौक की ओर जुलूस निकालने की कोशिश की।
यह भी पढ़ें |
जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर एकतरफा यातायात बहाल
पुलिसकर्मियों के एक दल ने प्रदर्शनकारियों को जनरल पोस्ट ऑफिस (जीपीओ) के पास आगे बढ़ने से रोक दिया। प्रदर्शनकारियों के हाथों में तख्तियां और पोस्टर थे, जिनमें बिजली कटौती बंद करने की मांग की गई थी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पीडीपी प्रवक्ता मोहित भान ने कहा, ''प्रशासन को गहरी नींद से जगाने के लिए आज श्रीनगर में पीडीपी कार्यकर्ताओं और नेताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। बिजली संकट बढ़ने से कश्मीर अंधेरे में डूब गया है।''
यह भी पढ़ें |
हिज्बुल आतंकी बुरहान की बरसी से पहले कश्मीर में इंटरनेट और ब्रॉडबैंड सेवा बंद
इस बीच, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने भी यहां मौलाना आजाद रोड पर बिजली संकट के खिलाफ प्रदर्शन करने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने उन्हें पार्टी कार्यालय से बाहर जाने से रोक दिया।
प्रदर्शनकारियों में से एक ने कहा, ''अस्पतालों में भी बिजली नहीं है और अधिकारी शहर घूमने में पैसा खर्च कर रहे हैं।''