Paytm: पेटीएम का स्टॉक 3 साल बाद फिर से 1000 रुपये के पार
पेटीएम का स्टॉक 3 साल बाद फिर से 1000 रुपये के पार जा पहुंचा है। 19 जनवरी 2022 के बाद यह पहला मौका है जब पेटीएम का शेयर 1000 रुपये के लेवल को पार करने में सफल रहा है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।
नई दिल्ली: सोमवार को पेटीएम (Paytm) का स्टॉक 3 साल बाद फिर से 1000 रुपये के पार जाने में सफल रहा है। आरबीआई (RBI) की कार्रवाई के बाद 8 महीने से भी कम समय में अपने निवेशकों को 225 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दे चुका है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक वन97 कम्यूकेशंस सिंगापुर प्राइवेट लिमिटेड ने एक्सचेंज फाइलिंग में बीती 6 दिसंबर 2024 को यह जानकारी दी कि बोर्ड ने जापान के PayPay Corporation में 2364 करोड़ रुपये में अपनी हिस्सेदारी बेचने को मंजूरी दे दी। इसके बाद 9 दिसंबर को स्टॉक 3 फीसदी के उछाल के साथ 1007 रुपये पर जा पहुंचा, जो पिछले सेशन में 976.25 रुपये पर क्लोज हुआ था। 19 जनवरी 2022 के बाद यह पहला मौका है जब पेटीएम का शेयर 1000 रुपये के लेवल को पार करने में सफल रहा है।
31 जनवरी 2024 को बैंकिंग सेक्टर (Banking Sector) के रेगुलेटर भारतीय रिजर्व बैंक ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (Paytm Payments Bank Limited) के खिलाफ सख्त कार्रवाई की थी। साथ ही नए ग्राहकों के जोड़ने पर रोक लगा दी थी। 10 मई 2024 को स्टॉक 310 रुपये के लेवल तक चला गया था, लेकिन बाद में इस संकट से कंपनी ने खुद को उबारा।
यह भी पढ़ें |
क्या ब्याज दरों में कटौती करेगा आरबीआई? शक्तिकांत दास 6 दिसंबर को करेंगे ऐलान
ब्रोकरेज हाउस ने बढ़ाया टारगेट
ब्रोकरेज हाउस Bernstein ने स्टॉक पर टारगेट प्राइस (Target Price) को 750 रुपये से बढ़ाकर 1000 रुपये पर दिया। इसके बाद पेटीएम का शेयर उस लेवल पर जा पहुंचा।
यह भी पढ़ें |
UP by Election: वोटर्स कृपया ध्यान दें, 5 बजे मतदान केंद्रों के गेट हो जाएंगे बंद