Patna Shuklla Review: दमदार एक्टिंग के बाद भी कमजोर पड़ी 'पटना शुक्ला', जानिए क्या है दर्शकों का रिव्यू

डीएन ब्यूरो

रवीना टंडन की 'पटना शुक्ला' फिल्म ने उनकी अभिनय कौशल को नए आयाम दिए हैं। परंतु अपनी दमदार एक्टिंग के बावजूद फिल्म दर्शकों के दिल में जगह बनाने के लिए संघर्ष कर रही है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

कमजोर पड़ी  'पटना शुक्ला
कमजोर पड़ी 'पटना शुक्ला


नई दिल्ली: रवीना टंडन की नई फिल्म 'पटना शुक्ला' एक अत्यधिक रोमांचक फिल्म है, जो समाज और शिक्षा से जुड़ी समस्याओं को साहित्यिक रूप से पेश करती है। फिल्म में रवीना टंडन की अभिनय की उनके फैंस ने जमकर तारीफ की है। उन्होंने अपने किरदार को विशेषता से निभाया है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताविक 'पटना शुक्ला' फिल्म दर्शकों के दिल में जगह बनाने के लिए काफी संघर्ष कर रही है। 

फिल्म में रवीना का दमदार किरदार
रवीना टंडन अपनी हर फिल्म में अपनी धमाकेदार परफॉर्मेंस से दर्शकों की खूब वाहवाही बटोरती हैं। रवीना की फिल्म 'पटना शुक्ला' में भी उनके फैंस ने उनके किरदार का खूब सहारा है। फिल्म में रवीना एक आम महिला तन्वी शुक्ला के किरदार में नज़र आ रही हैं। तन्वी शुक्ला जो एक परफेक्ट मां, अच्छी पत्नी और एक आदर्शवादी वकील की भूमिका निभा रही हैं। फिल्म में रवीना शिक्षा में छुपे भ्रष्टाचार से पर्दा उठाती हैं।

क्या है फिल्म की कहानी
पटना शुक्ला फिल्म शिक्षा घोटाले, परीक्षा स्कैम में रोल नंबर के हेराफेरी जैसे गंभीर मुद्दे पर आधारित है। इस फिल्म में रवीना यानी तन्वी शुक्ला एक परफेक्ट महिला है, जो काम के साथ साथ अपने घर बच्चे और आपके पति का पूरा खयाल रखती हैं। घर के काम की तो तन्वी की खूब तारीफ होती है , लेकिन उसकी वकालत को लेकर उसको किसी से कोई सराहना नही मिलती।  

तन्वी एक महिला वकील है इस लिए उसके काम को कोई इतना महत्वपूर्ण नहीं मानता। तन्वी को केस भी अजीबों गरीब मिलते हैं। लेकिन एक दिन तन्वी के पास विश्वविद्यालय की एक स्टूडेंट रिंकी कुमारी यानी अनुष्का कौशिक अपने रिजल्ट में हेराफेरी के केस की शिकायत लेकर आती है।

रिंकी का दावा है कि यूनिवर्सिटी ने उसकी मार्कशीट बदल दी है। उसके हिसाब से उसे फर्स्ट डिवीजन पास होना चाहिए था, जबकि विश्वविद्यालय ने उसे फेल कर दिया। तन्वी काफी मुश्किलों के बाद भी पूरी जान लगाकर रिंकी कुमारी को इंसाफ दिलाने की कोशिश करती हैं। 

फिल्म कर रही संघर्ष
फिल्म के डायरेक्टर विवेक बुडाकोटी ने फिल्म में शिक्षा घोटाले और रिजल्ट स्कैम जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर प्रकाश डाला  है। उन्होंने इतने गंभीर मुद्दे को भी पर्दे पर मनोरंजक तरीके से पेश किया है। 


परंतु दर्शकों को कहानी दमदार नजर नहीं आ रही है। डायरेक्टर विवेक बुडाकोटी से फिल्म की कहानी और पटकथा को दमदार बनाने में चूक हो हुई है।इसी लिए पटना शुक्ला फिल्म दर्शकों के दिलो में अपनी जगह बनाने के लिए काफी संघर्ष कर रही है।










संबंधित समाचार