Covid-19 in India: देश के एक और वरिष्ठ आईएएस अफसर की कोरोना संक्रमण से मौत

डीएन ब्यूरो

देश भर में जारी कोरोना के कहर के बीच मौतों का आंकड़ा कम होता नहीं दिख रहा है। कोरोना संक्रमण के कारण अब एक और वरिष्ठ आईएएस अफसर की मौत हो गई है। पढिये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

अरुण कुमार सिंह, आईएएस (फाइल फोटो)
अरुण कुमार सिंह, आईएएस (फाइल फोटो)


नई दिल्ली: देश भर में  कोरोना के कहर के बीच एक और वरिष्ठ आईएएस अफसर की कोरोना से मौत हो गई है। बिहार के मुख्य सचिव और 1984 बैच के IAS अरुण सिंह का करोना संक्रमण से निधन हो गया। उनके निधन से प्रशासनिक गलियारों में शोक छा गया है। वे लगभग 15 दिन पहले कोरोना संक्रमित पाये गये थे। इलाज के दौरान उन्होंने अस्पताल में दम तोड़ दिया। 

बता दें कि  कल यानि गुरूवार को ही यूपी के सीनियर आईएएस और अरुण सिंह के बैचमेट दीपक त्रिवेदी का भी कोरोना से निधन हो गया था। 

1985 बैच के आईएएस अफसर अरुण कुमार सिंह मुख्य सचिव के इससे पहले बिहार के विकास आयुक्त के पद पर भी रह चुके हैं। 15 अप्रैल को ही उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसके बाद उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उन्होंने अपनी अंतिम सांस ली।

अरुण कुमार सिंह में संक्रमण का पता चलने के बाद पहले उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया था लेकिन सेहत में सुधार नहीं होने की वजह से उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इसी 28 फरवरी को दीपक कुमार के मुख्य सचिव पद से रिटायर होने के बाद अरूण कुमार सिंह बिहार के नए मुख्य सचिव बनाए गए थे।










संबंधित समाचार