Unlock Bihar: बिहार को भी एक माह बाद लॉकडाइन से मुक्ति, कोरोना की धीमी हुई रफ्तार, जानिये नई गाइडलाइन

डीएन ब्यूरो

कोरोना की थमती रफ्तार के साथ देश के कई राज्यों में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके साथ ही बिहार में भी लगा लॉकडाउन हटा दिया गया है। डाइनामाइट न्यूज की इस रिपोर्ट में जानिये बिहार की नई गाइडलाइन

बिहार को एक माह बाद मिली लॉकडाउन से मुक्ति (फाइल फोटो)
बिहार को एक माह बाद मिली लॉकडाउन से मुक्ति (फाइल फोटो)


पटना: देश में कोरोना के मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। देश में पिछले 24 घंटे में पिछले 63 दिनों में पहली बार कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्या घटकर 1 लाख की नीचे पहुंच गई है। कोरोना की धीमी होती रफ्तार के साथ ही कई राज्यों में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो गई है। उत्तर प्रदेश के सभी जिलों से भी कोरोना कर्फ्यू हटा दिया गया है। अब बिहार में भी सरकार ने लॉकडाउन खत्म करने की घोषणा की है। बिहार को एक माह बाद लॉकडाउन से मुक्त कर दिया गया है लेकिन इसके साथ ही नई गाइडलाइन भी जारी कर दी गई है।

लॉकडाउन खत्म करने का ऐलान करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि यह व्यवस्था अगले एक सप्ताह तक रहेगी, अभी भी भीड़भाड़ से बचने की आवश्यकता है। सभी को कोरोना प्रोटकाल का सख्ती से पालन करना पड़ेगा, जिसमें मास्क, सोशल डिस्टेंशिंग जैसे नियम भी शामिल हैं।

बिहार में लॉकडाउन हाटने की घोषणा करने के साथ ही सरकार ने घोषणा की है कि राज्य में अभी शाम 7 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा। इसके साथ ही 50 फीसदी उपस्थिति के साथ सभी सरकारी और निजी कार्यालय शाम 4 बजे तक खुलेंगे, जबकि दुकानें 5 बजे तक खुलेंगी।

नई गाइडलाइन के अनुसार राज्य में अब आनलाईन शिक्षण कार्य किये जा सकेंगे। निजी वाहन चलाने की अनुमति रहेगी। 

सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि लॉकडाउन से कोरोना संक्रमण में कमी आई है, अतः लॉकडाउन खत्म करते हुये शाम 7:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक रात्रि कर्फ्यू जारी रहेगा, 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ सरकारी एवं निजी कार्यालय 4:00 बजे अपराह्न तक खुलेंगे, दुकान खुलने की अवधि 5:00 बजे अपराह्न तक बढेंगी।










संबंधित समाचार