Bihar: सरकार समेत सीएम नीतीश को लेकर चिराग पासवान का बड़ा दावा, कही ये अहम बात

लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनकी सरकार पर फिर एक बार बड़ा हमला बोला है। पढ़िये, डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Updated : 1 March 2021, 11:28 AM IST
google-preferred

पटना: लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने एक बार फिर बिहार सरकार समेत मुख्यमंत्री नीतीश को लेकर एक बड़ा दावा किया है। पार्टी बैठक को संबोधित करते हुए चिराग पासवान ने दावा किया कि बिहार की नीतीश सरकार ज्यादा दिन चलने वाली नहीं है और नीतीश कुमार केवल कुर्सी के लिए सरकार चला रहे हैं। चिराग के इस दावे को लेकर बिहार की राजनीति में फिर एक बार नई अटकलों का दौर शुरू हो गया है।

लोजपा अध्यक्ष ने रविवार को पार्टी कार्यकर्ता और नेताओं से संगठन की मजबूती के लिए जुटने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार केवल कुर्सी के लिए सरकार चला रहे हैं और उनकी सरकार जल्द गिरने वाली है। इसलिये पार्टी कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर संगठन की मजबूती के लिये काम करना चाहिये।

लोजपा की इस बैठक में पार्टी विधायक राजकुमार सिंह और चिराग के चाचा व सांसद पशुपति कुमार पारस को छोड़कर सभी उपस्थित रहे। विधायकों के अलावा पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए चिराग ने कहा कि कहा कि नीतीश कुमार की सरकार जिस तरीके से चल रही है, वैसे वह ज्यादा दिन नहीं चल सकेगी। कुछ ही समय में नीतीश सरकार गिर जाएगी। 

चिराग ने एक लंबी खामोशी के बाद नीतीश और बिहार सरकार को लेकर यह हमला बोला है। चिराग पासवान के इस दावे को लेकर बिहार की राजनीति को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही है। चिराग पिछले कुछ दिनों से लोजपा की मजबूती की दिशा में लगातार काम करते भी दिख रहे हैं। 

Published : 
  • 1 March 2021, 11:28 AM IST