बिहार से बड़ी सियासी ख़बर: JDU अध्यक्ष पद से ललन सिंह देंगे इस्तीफा, नीतीश फिर संभालेंगे पार्टी की कमान

बिहार की राजनीति से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। ललन सिंह जेडीयू के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे सकते हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 26 December 2023, 1:41 PM IST
google-preferred

पटना: बिहार की सियासत में एक बार फिर से उथल-पुथल मचता दिख रहा है। राष्ट्रीय परिषद की बैठक से पहले ललन सिंह का जेडीयू (जनता दल युनाइडेट) के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देना तय माना जा रहा है। हालांकि उन्होंने इस्तीफे का अभी तक औपचारिक ऐलान नहीं किया है। लेकिन बिहार की सियासत और पार्टी के अंदर उनके इस्तीफे की खबरें चर्चाओं में है। 

डाइनामाइट न्यूज़ को सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ललन सिंह 29 दिसंबर को दिल्ली में होने वाली पार्टी की बैठक में जेडीयू अध्यक्ष पद से इस्तीफे का औपचारिक ऐलान कर सकते हैं।  

ललन सिंह के इस्तीफे के बाद नीतीश कुमार एक बार फिर पार्टी अध्यक्ष का पद संभाल सकते हैं।

जेडीयूप में राष्ट्रीय परिषद की बैठक से पहले 28 दिसंबर को पार्टी पदाधिकारियों की बैठक बुलाई है। इस बैठक में यदि स्थिति नहीं बदलती है तो इसके अगले दिन यानी 29 दिसंबर को ललन सिंह दिल्ली की बैठक में इस्तीफे का औपचारिक ऐलान कर सकते हैं। 

Published : 
  • 26 December 2023, 1:41 PM IST

Related News

No related posts found.