नीतीश के खिलाफ शरद ने खोला मोर्चा, कहा- महागठबंधन टूटने से लोगों का विश्वास टूटा

बीजेपी के साथ नीतीश के नये गठबंधन का विरोध करते हुए जेडीयू के वरिष्ठ नेता शरद यादव ने कहा कि महागठबंधन टूटने से बिहार के 11 करोड़ लोगों का विश्वास टूटा है।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 10 August 2017, 4:01 PM IST
google-preferred

पटना:  बिहार में जेडीयू के वरिष्ठ नेता शरद यादव अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विरोध में खुलकर सामने आ गए हैं। शरद यादव अपनी तीन दिवसीय यात्रा पर आज पटना पहुंचे, जहां उन्होंने नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला। जदयू नेता ने कहा कि महागठबंधन बिहार की जनता से किया गया ईमान का करार था और नीतीश द्वारा इस करार को तोड़ने से जनता को जबर्दस्त आघात लगा है।

संवाददाताओं से बात करते हुए शरद यादव ने नीतीश के बीजेपी के साथ गठबंधन के फैसले का विरोध करते हुए कहा कि महागठबंधन टूटने से बिहार के 11 करोड़ लोगों का विश्वास टूटा है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में विश्वास का संकट आ गया है और इस संकट पर जनता से राय लेने वह राज्य की यात्रा करके लोगों के बीच जाएंगे और उनसे बात करेंगे। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि वह अब भी पुराने गठबंधन के साथ हैं।

शरद यादव बिहार में आरजेडी के साथ महागठबंधन को तोड़कर बीजेपी के साथ सरकार बनाने के नीतीश कुमार के फैसले से काफी नाराज हैं और अब नीतीश कुमार के विरोध में खुलकर सामने आ गए हैं।

शरद यादव को आज सुबह साढ़े दस बजे पटना एयरपोर्ट पहुंचना था लेकिन वो लगभग सवा 12 बजे की फ्लाइट से पटना आये। पटना पहुंचने पर एयरपोर्ट पर बड़ी संख्या में मौजूद कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया।

No related posts found.