Crime in Bihar: पटना में इंडिगो एयरलाइंस के स्टेशन मैनेजर की हत्या, 6 राउंड फायरिंग के बाद हमलावर फरार

डीएन ब्यूरो

बिहार में एक बार एख बड़ी आपराधिक घटना सामने आयी है। राजधानी पटना में इंडिगो एयरलाइंस के स्टेशन मैनेजर की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट

हत्याकांड के बाद मौके पर जांच में जुटी पुलिस
हत्याकांड के बाद मौके पर जांच में जुटी पुलिस


पटना: बिहार में एक बार फिर एक बड़ी अपराधियों घटना सामने आयी है। राजधानी पटना में एयरपोर्ट पर कार्यरत इंडिगो एयरलाइंस के स्टेशन मैनेजर रूपेश कुमार की ताबड़तोड़ फायरिंग में गोली मारकर हत्या कर दी गई। हमलावार 6 राउंड फायरिंग के बाद मौके से फरार हो गये। इस हत्याकांड से चारों तरफ हड़कंप मचा हुआ है और पटना समेत आसपास के क्षेत्रों में दहशत है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस घटना के खुलासे में जुटी हुई है।

इस हत्याकांड की जांच के लिए सरकार के आदेश पर एसआईटी का गठन किया गया है।

जानकारी के मुताबिक शास्त्री नगर थाना क्षेत्र में पुनाइचाक इलाके बीती मंगलवार की शाम बाइक पर सवार बदमाशों ने रूपेश कुमार पर ताबड़तोड़ फायरिंग की। अपराधियों द्वारा रूपेश पर 6 राउंड फायरिंग की गयी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी। हत्याकांड को अंजाम देने के बाद आरोपी हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गए।

बताया जाता है कि रुपेश शाम करीब सवा सात बजे एयरपोर्ट से लाल रंग की कार से बलदेव मोड़ के पास स्थित कुसुमविला अपार्टमेंट पहुंचे। पार्किंग में गाड़ी से उतरने के दौरान ही अपराधियों ने रूपेश पर ताबड़तोड़ फायरिंग की। रुपेश को छह गोली लगी है। रुपेश गत दिनों छुट्टियां मनाने गोवा गए और छुट्टियां खत्म होने के बाद मंगलवार को ही काम पर लौटे थे। 

रूपेश कुमार को पुनाइचाक इलाके में कुसुम विला अपार्टमेंट में तब गोली मारी गयी, जब रूपेश कुमार एयरपोर्ट से वापस घर लौट रहे थे। मौके पर ही गोली लगने से नीचे गिरे रूपेश को घायल अवस्था में नजदीकी निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया।

बताया जाता है कि तीन बदमाशों ने उन्हें गोली मारी। इस गोली कांड के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलने के बाद आनन-फानन में पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। क्षेत्र में अब भी भारी दहशत का माहौल है।










संबंधित समाचार