Crime: चर्चित IPS अफसर की फेसबुक प्रोफाइल बनाकर लड़कियों से अश्लीलता, गंदी बात और ठगी

डीएन ब्यूरो

देश के एक चर्चित आईपीएस अफसर की फेसबुक प्रोफाइल बनाकर लड़कियों के साथ अश्लील चैटिंग और ठगी का बड़ा मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

फेसबुक पर आईपीएस के नाम से ठगी और अश्लीलता (फाइल फोटो)
फेसबुक पर आईपीएस के नाम से ठगी और अश्लीलता (फाइल फोटो)


पटना: देश के चर्चित आईपीएस अफसरों में शुमार मनु महाराज के नाम पर फर्जी फेसबुक प्रोफाइल बनाने और उसके जरिये लड़कियों से अश्लील बातें सरने का मामला सामना आया है। यही नहीं, मनु महाराज के नाम से बनी इस एफबी प्रोफाइल से मदद के नाम पर ठगी भी की गई। शिकायत मिलने के बाद पुलिस समेत खुद मनु महाराज ने जब मामले की पड़ताल की तो बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया। पुलिस और तकनीकि टीम ने फर्जी प्रोफाइल बनाकर लड़कियों से अश्लील बात करने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है। 

मनु महाराज भारतीय पुलिस सेवा 2005 के आईपीएस अफसर हैं, वे केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर बिहार में सारण के डीआईजी के साथ कई प्रमुख पदों पर रह चुके हैं। तेज तर्रार तेवरों समेत सख्त मिजाज मनु महाराज अब तक कई आपराधिक मामलों का पर्दाफाश कर चुके हैं। लेकिन बिहार में खासे लोकप्रिय मनु महाराज को तब बड़ा झटका लगा, जब उन्हें यह जानकारी मिली कि उनके नाम पर बनी एक फेसबुक प्रोफाइल के जरिये कोई व्यक्ति लड़कियों से अश्लील चैटिंग करने के साथ ही ठगी कर रहा है। हालांकि अब आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

आईपीएस मनु महाराज

गिरफ्तार आरोपी ने फेसबुक, गुगल समेत कई सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर मनु महराज के नाम पर फर्जी मोबाइल नंबर भी डाल रखा था। वह फेसबुक के अलावा वॉट्सऐप ग्रुप पर भी खुद को मनु महाराज बताकर कई लड़कियों से अश्लील चैटिंग भी करता था।ट्रू कॉलर पर आरोपी का नंबर मनु महाराज के नाम पर दिखाता था, जिस कारण लड़कियां या कोई अन्य उसके झांसे में आ जाते थे।

मामला सामने आने के बाद आईपीएस मनु महाराज ने जैसे ही उस व्यक्ति द्वारा तमाम जगह दिये गये नंबर पर फोन किया तो खुद वह भी चौंक गए। फोन करने पर ट्रू कॉलर पर यह नंबर मनु महाराज DIG बिहार दिखा रहा था। इसके बाद पुलिस टीम ने तकनीकी आधार पर आरोपी फर्जी मनु महाराज को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार युवक की पहचान मनु कुमार यादव के रूप में की गई। आरोपी ने आईपीएस मनु महाराज के नाम पर लड़कियों से अश्लील बातें और ठगी करना  कबूल कर लिया है।

आरोपी मनु कुमार यादव के खिलाफ सारण के स्थानीय नगर थाने में आईटी एक्ट समेत कई धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि गिरफ्तार मनु कुमार यादव ने कितनी लड़कियों को अपना शिकार बनाया और किस-किस से कितनी ठगी की। पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपी को जेल भेजने की कार्यवाही की जा रही है।










संबंधित समाचार