चुनावी रणनीतिकार से राजनेता बने प्रशांत किशोर, पटना में थामा जेडीयू का दामन

डीएन ब्यूरो

कुशल राजनीतिक रणनीतिकार माने जाने वाले प्रशांत किशोर ने आखिरकार सभी तरह की अटकलों को विराम देते हुए रविवार को राजनीति की डगर थाम ली। प्रशांत ने पटना में नीतीश कुमार की मौजूदगी में जेडीयू का दामन थाम लिया। डाइनामाइट न्यूज़ की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट

बिहार के सीएम नीतिश कुमार की मौजूदगी में ली जेडीयू की सदस्यता
बिहार के सीएम नीतिश कुमार की मौजूदगी में ली जेडीयू की सदस्यता


पटना: पिछले आम चुनाव 2014 में भाजपा के लिये काम कर चुके चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने रविवार को आखिरकार राजनीति में एंट्री ले ली है। प्रशांत किशोर ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार की मौजूदगी में जेडीयू की सदस्यता ग्रहण कर ली।  

 

 

जेडीयू में शामिल होने के शीघ्र बाद प्रशांत ने ट्वीट किया और जेडीयू से जुड़ने पर खुशी जताई। 

चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर के राजनीतिक करियर को लेकर कई बार अटकलें लगती रही हैं लेकिन रविवार को उन्होंने सभी अटकलों को विराम दे दिया और जेडीयू का दामन थाम लिया। 

2014 में भाजपा के लिये काम करने वाले प्रशांत कुमार ने 2015 में नीतीश कुमार के लिए बिहार चुनाव में रणनीतिकार की भूमिका निभाई थी। तब उन्होंने राजद-जेडीयू-कांग्रेस महागठबंधन के लिये काम किया। इसके बाद 2017 में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में उन्हेंने कांग्रेस के लिये काम किया।
 










संबंधित समाचार