Bihar Assembly Election: भाजपा का बिहार के लिए घोषणा पत्र जारी, कोरोना वैक्सीन समेत ये 11 संकल्प शामिल
बिहार विधान सभा चुनाव के लिये जारी प्रचार के बीच भारतीय जनता पार्टी बिहार की जनता के लिये अपना घोषणा पत्र जारी कर रही है। डाइनामाइट न्यूज की इस रिपोर्ट में जानिये इससे जुड़ा ताजा अपडेट
पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के लिये आज गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा अपना विजन डॉक्यूमेंट जारी किया। राजधानी पटना में भाजपा का यह संकल्प पत्र केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा जारी किया गया, जिसमें भाजपा के 5 सूत्र, एक लक्ष्य, 11 संकल्प का उल्लेख किया गया है।
Bihar is one state where all citizens are politically sensitive & well informed. They know & understand the promises a party makes. If anyone raises questions on our manifesto, we can answer them with confidence as we fulfil what we promised: N Sitharaman in Patna.#BiharPolls pic.twitter.com/ZhhqLAdm9i
— ANI (@ANI) October 22, 2020
भाजपा ने अपना विजन डाक्यूमेंट जारी करने से पहले एक ट्ववीट भी किया, जिसमें इन 11 संकल्पों की जिक्र किया गया।
यह भी पढ़ें |
Bihar Election: दूसरे दौर के चुनाव के लिये घमासान तेज, आज दो दर्जन रैलियां, ये स्टार प्रचार संभालेंगे कमान
भरोसा होता है,
— BJP Bihar (@BJP4Bihar) October 22, 2020
आंखों देखे का,
किये हुए काम का,
वादों को पूरा करने का।
मोदीजी ने नो कहा, उससे बढ़कर किया,
इस बार बिहार के लिए,
भाजपा के हैं 11 संकल्प,
सब मानते हैं, सब जानते हैं,
भाजपा का संकल्प पूरा होगा#भाजपा_है_तो_भरोसा_है pic.twitter.com/KJ9a8XH938
भारतीय जनता पार्टी ने बिहार विधान सभा के लिये जारी अपने संकल्प पत्र में 11 बड़ी घोषणाएं की हैं। भाजपा ने जनता से वादा किया है कि सत्ता में आने पर राज्य के लोगों को कोरोना वैक्सीन का मुफ्त टीकाकरण किया जाएगा।
GDP in Bihar has seen a sharp rise under NDA rule, it has grown from 3% to 11.3% in the state in the last 15 years of NDA govt and not during the 15 years of jungle raj. It was made possible because our govt gave priority to good governance for people: Nirmala Sitharaman, BJP. pic.twitter.com/EAxXtvcsdX
यह भी पढ़ें | बिहार विधान सभा चुनाव टालने के लिये दाखिल याचिका पर सुप्रीम कोर्ट का सुनवाई से इंकार
— ANI (@ANI) October 22, 2020
केन्द्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा बिहार एक ऐसा राज्य है, जहां सभी नागरिक राजनीतिक रूप से संवेदनशील और अच्छी तरह से जागरूक है। यदि कोई हमारे घोषणा पत्र पर सवाल उठाता है, तो हम उन्हें विश्वास के साथ जवाब दे सकते हैं जैसा कि हमने जो वादा किया था उसे पूरा करते हैं।