Bihar Assembly Election: भाजपा का बिहार के लिए घोषणा पत्र जारी, कोरोना वैक्सीन समेत ये 11 संकल्प शामिल

डीएन ब्यूरो

बिहार विधान सभा चुनाव के लिये जारी प्रचार के बीच भारतीय जनता पार्टी बिहार की जनता के लिये अपना घोषणा पत्र जारी कर रही है। डाइनामाइट न्यूज की इस रिपोर्ट में जानिये इससे जुड़ा ताजा अपडेट

निर्मला सीतारमण, केंद्रीय वित्त मंत्री (फाइल फोटो)
निर्मला सीतारमण, केंद्रीय वित्त मंत्री (फाइल फोटो)


पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के लिये आज गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा अपना विजन डॉक्यूमेंट जारी किया। राजधानी पटना में भाजपा का यह संकल्प पत्र केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा जारी किया गया, जिसमें भाजपा के 5 सूत्र, एक लक्ष्य, 11 संकल्प का उल्लेख किया गया है।

भाजपा ने अपना विजन डाक्यूमेंट जारी करने से पहले एक ट्ववीट भी किया, जिसमें इन 11 संकल्पों की जिक्र किया गया।

भारतीय जनता पार्टी ने बिहार विधान सभा के लिये जारी अपने संकल्प पत्र में 11 बड़ी घोषणाएं की हैं। भाजपा ने जनता से वादा किया है कि सत्ता में आने पर राज्य के लोगों को कोरोना वैक्सीन का मुफ्त टीकाकरण किया जाएगा।

केन्द्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा बिहार एक ऐसा राज्य है, जहां सभी नागरिक राजनीतिक रूप से संवेदनशील और अच्छी तरह से जागरूक है। यदि कोई हमारे घोषणा पत्र पर सवाल उठाता है, तो हम उन्हें विश्वास के साथ जवाब दे सकते हैं जैसा कि हमने जो वादा किया था उसे पूरा करते हैं। 










संबंधित समाचार