Bureaucracy: बिहार में सात IAS अफसरों को नये साल पर पदोन्नति का तोहफा, पटना के DM को सचिव रैंक, पूरा विवरण

डीएन ब्यूरो

बिहार में सात आईएएस अफसरों को सरकार ने नये साल पर पदोन्नति का तोहफा दिया है। पटना के जिलधिकारी को सचिव रैंक पर प्रोन्नत किया गया। डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट

फाइल फोटो
फाइल फोटो


पटना: बिहार सरकार ने नये साल के मौके पर राज्य के सात आईएएस अफसरों को शानदार तोहफा देते हुए उनकी पदोन्नति कर दी है। इन्ही पदोन्नतियों के साथ पटना के जिलधिकारी को सचिव रैंक पर प्रोन्नत किया गया है।

नये साल से ठीक पहले सरकार द्वारा दी गयी प्रोन्नति में 1996 बैच के दो आईएएस अफसरों को प्रिंसिपल सेक्रेट्ररी और 2005 के पांच आईएएस अधिकारियों को शासन में सेक्रेट्ररी (सचिव) के पद पर प्रोन्नति मिली है।

यह भी पढ़ें | #Welcome2021: नए साल पर बिहार में 12 IAS और 13 IPS का तबादला, लिपि सिंह को सहरसा की कमान, पूरी लिस्ट

पदोन्नति की इस लिस्ट में शामिल 1996 बैच के आईएएस अफसर एवं बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एचआर श्रीनिवासन और बिहार राज्य परीक्षा बोर्ड के चैयरमैन आनंद किशोर को प्रिंसिपल सेक्रेट्ररी बनाया गया है। एचआर श्रीनिवासन मुख्य निर्वाचन अधिकारी का कार्य संभालते रहेंगे।

सचिव पद पर प्रोन्नत किये गये आईएएस अफसरों में पटना के जिलाधिकारी रवि कुमार, बिहार स्टेट एससी/एसटी कोऑपरेटिव डेवलपमेंट के एमडी दिवेश शाह, कमिश्नर (सेल्फ इंप्लॉवयमेंट) बालामुरुगन डी, इंफॉर्मेशन एंड टैक्नोलॉजी के विशेष सचिव मनीष कुमार और लैंड एंड प्रीफॉर्मेंस के विशेष सचिव राधेश्याम शाह शामिल हैं।

यह भी पढ़ें | Crime in Bihar: सीनियर IAS अधिकारी और पूर्व MLA के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज, जानिये पूरा केस










संबंधित समाचार