आईसीयू में ऑक्सीजन मास्क में आग लगने से मरीज़ झुलसा

डीएन ब्यूरो

जामनगर में एक सरकारी अस्पताल की गहन देखभाल इकाई (आईसीयू) में ऑक्सीजन मास्क में आग लगने से बृहस्पतिवार को एक मरीज झुलस गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

आईसीयू में ऑक्सीजन मास्क में आग लगने से मरीज़ झुलसा
आईसीयू में ऑक्सीजन मास्क में आग लगने से मरीज़ झुलसा


जामनगर (गुजरात):  जामनगर में एक सरकारी अस्पताल की गहन देखभाल इकाई (आईसीयू) में ऑक्सीजन मास्क में आग लगने से बृहस्पतिवार को एक मरीज झुलस गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

गुरु गोबिंद सिंह सरकारी अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ दीपक तिवारी ने कहा कि घटना का कारण तुरंत स्पष्ट नहीं हो सका है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक उन्होंने बताया कि घटना के समय दूसरी मंजिल पर स्थित श्वसन संबंधी मरीज़ों के आईसीयू वार्ड में करीब 15 रोगी थे, लेकिन आग पर तुरंत काबू पा लिया गया और किसी को स्थानांतरित करने की जरूरत नहीं पड़ी।

डॉ तिवारी ने कहा, “ फेफड़ों की बीमारी से पीड़ित एक मरीज वेंटिलेटर पर था और उसे ऑक्सीजन दी जा रही थी, तभी उसके चेहरे पर लगे मास्क में आग लग गई। उसके माथा और अंगुलियां झुलस गईं।”

उन्होंने कहा कि घटना की जांच की जा रही है।

 










संबंधित समाचार