आईसीयू में ऑक्सीजन मास्क में आग लगने से मरीज़ झुलसा

डीएन ब्यूरो

जामनगर में एक सरकारी अस्पताल की गहन देखभाल इकाई (आईसीयू) में ऑक्सीजन मास्क में आग लगने से बृहस्पतिवार को एक मरीज झुलस गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

आईसीयू में ऑक्सीजन मास्क में आग लगने से मरीज़ झुलसा
आईसीयू में ऑक्सीजन मास्क में आग लगने से मरीज़ झुलसा


जामनगर (गुजरात):  जामनगर में एक सरकारी अस्पताल की गहन देखभाल इकाई (आईसीयू) में ऑक्सीजन मास्क में आग लगने से बृहस्पतिवार को एक मरीज झुलस गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

गुरु गोबिंद सिंह सरकारी अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ दीपक तिवारी ने कहा कि घटना का कारण तुरंत स्पष्ट नहीं हो सका है।

यह भी पढ़ें | गाजियाबाद: हिंडन एयरपोर्ट से अयोध्या के लिए हवाई सेवा जल्द.. गोरखपुर व लखनऊ के लिए यहीं से मिलेगी फ्लाइट

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक उन्होंने बताया कि घटना के समय दूसरी मंजिल पर स्थित श्वसन संबंधी मरीज़ों के आईसीयू वार्ड में करीब 15 रोगी थे, लेकिन आग पर तुरंत काबू पा लिया गया और किसी को स्थानांतरित करने की जरूरत नहीं पड़ी।

डॉ तिवारी ने कहा, “ फेफड़ों की बीमारी से पीड़ित एक मरीज वेंटिलेटर पर था और उसे ऑक्सीजन दी जा रही थी, तभी उसके चेहरे पर लगे मास्क में आग लग गई। उसके माथा और अंगुलियां झुलस गईं।”

यह भी पढ़ें | Afghanistan: काबुल से 120 भारतीयों को लेकर सुरक्षित लौटा वायुसेना का विमान, जामनगर में हुई लैडिंग

उन्होंने कहा कि घटना की जांच की जा रही है।

 










संबंधित समाचार