Pathankot Blast: पठानकोट में आर्मी कैंप के गेट के पास ग्रेनेड ब्‍लास्‍ट, सभी इलाकों में सर्च ऑपरेशन जारी

डीएन ब्यूरो

पंजाब के पठानकोट में आर्मी कैंप के गेट पर ग्रेनेड से हमला किया गया है। घटना के बाद पठानकोट के सभी इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया गया है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

पठानकोट में आर्मी कैंप के गेट के पास ग्रेनेड ब्‍लास्‍ट
पठानकोट में आर्मी कैंप के गेट के पास ग्रेनेड ब्‍लास्‍ट


पठानकोटः पंजाब में पठानकोट में आर्मी कैंप के गेट के करीब ग्रेनेड अटैक किया गया है। बीती रात बाइक सवारों ने ये ग्रेनेड आर्मी कैंप के गेट की ओर फेंका और फरार हो गए। फिलहाल वहां किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है।

इस घटना के बाद पूरे पठानकोट में अलर्ट कर दिया गया है, नाकों पर तलाशी ली जा रही है। इस हमले में फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। पुलिस ने पूरे जिले में अलर्ट जारी किया है।

यह भी पढ़ें | चार साल में एक के बाद एक देश में हुए बड़े आतंकी हमलों पर एक नजर..

पठानकोट के एसएसपी सुरेंद्र लांबा ने बताया, ‘’प्रथम दृष्टया पता चला है कि यहां ग्रेनेड ब्लास्ट हुआ है। आगे की जांच जारी है। बताया जा रहा है कि एक मोटरसाइकिल गुजरी, उसी समय ब्लास्ट हुआ है। हमें अच्छी सीसीटीवी फुटेज मिलने की उम्मीद है।

बताया जाता है कि ग्रेनेड दो बाइक सवारों द्वारा फेंका गया, लेकिन पुलिस द्वारा अभी इसकी पुष्टि नहीं की गई है। पुलिस वहां लगे सीसीटीवी के फुटेज की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें | पाकिस्तान से मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए ,पंजाब पुलिस ने पठानकोट में ड्रोन आपात प्रतिक्रिया प्रणाली की शुरू










संबंधित समाचार