मध्य प्रदेश में धर्मांतरण कराने के मामले में पादरी गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में धर्मांतरण कराने के आरोप में पुलिस ने छत्तीसगढ़ के एक पादरी को गिरफ्तार किया है। यह जानकारी एक अधिकारी ने मंगलवार को दी।

गिरफ्तार (फाइल)
गिरफ्तार (फाइल)


शहडोल: मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में धर्मांतरण कराने के आरोप में पुलिस ने छत्तीसगढ़ के एक पादरी को गिरफ्तार किया है। यह जानकारी एक अधिकारी ने मंगलवार को दी।

शहडोल के पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक ने पीटीआई-भाषा को बताया कि जैतपुर थानाक्षेत्र में नगपुरा गांव के डोंगरी टोला निवासी रोदाल सिंह (35) ने थाने में इस आशय का आवेदन दिया था कि 28 मई को ग्राम पंचायत नगपुरा में इंद्रपाल सिंह गोड के घर में पादरी शंकर सिंह श्याम एवं अन्य लोगों द्वारा वहां उपस्थित ग्रामीणों को ईसाई धर्म अपनाने के लिए प्रेरित किया जा रहा था।

यह भी पढ़ें | Indore: एमपी में पांच खालिस्तानी आतंकी गिरफ्तार,करते थे हथियार सप्लाई

उन्होंने कहा कि शिकायत के अनुसार ये लोग आर्थिक सहयोग, शिक्षा, स्वास्थ्य लाभ, रोजगार आदि उपलब्ध कराने का प्रलोभन देकर ईसाई धर्म के साहित्य की किताबें और बाईबल बांट रहे थे।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आवेदक की शिकायत पर छत्तीसगढ़ के मलकडोल निवासी पादरी शंकर सिंह श्याम और इंद्रपाल सिंह के खिलाफ मध्य प्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें | Madhya Pradesh: छात्रा के यौन उत्पीड़न के आरोप में शिक्षक गिरफ्तार

उन्होंने कहा कि इस मामले की विस्तृत जांच जारी है।

 










संबंधित समाचार