मप्र : मुरुम घायल धंसने से दो युवकों की दबकर मौत, दो घायल
मध्यप्रदेश के शहडोल जिले में बुधवार को मुरुम (मिट्टी का) खदान के धंसकने से उसमें से पीली मिट्टी निकाल रहे दो युवकों की माटी में दबने से मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गये। यह जानकारी पुलिस के एक अधिकारी ने दी।