Madhya Pradesh: छात्रा के यौन उत्पीड़न के आरोप में शिक्षक गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में एक सरकारी स्कूल के शिक्षक को 10वीं कक्षा की एक छात्रा का कथित तौर पर यौन उत्पीड़न करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

यौन उत्पीड़न (फाइल)
यौन उत्पीड़न (फाइल)


शहडोल: मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में एक सरकारी स्कूल के शिक्षक को 10वीं कक्षा की एक छात्रा का कथित तौर पर यौन उत्पीड़न करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

जयसिंहनगर पुलिस थाना प्रभारी विनय सिंह गहरवार ने बताया कि लड़की सोमवार को पूरक परीक्षा देने स्कूल गई थी।

अधिकारी ने कहा कि पीड़िता ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि शिक्षक ने उसे परीक्षा के बाद अकेले मिलने के लिए कहा। उसने छात्रा का मोबाइल फोन नंबर मांगा और उससे संबंध स्थापित करने के लिए कहा।

उन्होंने बताया कि लड़की ने दावा किया है कि आरोपी शिक्षक ने पहले भी उसका यौन उत्पीड़न किया था।

अधिकारी ने कहा कि आरोपी शिक्षक को भारतीय दंड संहिता की धारा 354 (ए) (1) (यौन उत्पीड़न और अवांछित शारीरिक संपर्क), 509 (किसी महिला की गरिमा का अपमान करने के इरादे से इशारा करना या कार्य करना) और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया गया है।

 










संबंधित समाचार