श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग के बंद होने से फंसे यात्री, सेना के विमान से निकाला गया

डीएन ब्यूरो

केंद्र शासित प्रदेशों जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में फंसे कुल 275 यात्रियों को विमान से निकाला गया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

275 यात्रियों को निकाला गया
275 यात्रियों को निकाला गया


कारगिल/जम्मू: केंद्र शासित प्रदेशों जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में फंसे कुल 275 यात्रियों को विमान से निकाला गया। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उन्होंने बताया कि श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग के बंद होने और खराब मौसम के कारण जम्मू और श्रीनगर में फंसे कारगिल के यात्री एएन-32 करगिल कुरियर की सेवा का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे थे।

यह भी पढ़ें | राजनाथ सिंह सोमवार को श्रीनगर, सियाचिन दौरे पर आयेंगे

प्रवक्ता ने बताया कि नागरिक उड्डयन विभाग, लद्दाख की सिफारिशों पर भारतीय वायु सेना (आईएएफ) ने आईएल-76 विमान की सुविधा प्रदान की जिसने जम्मू से 193 यात्रियों को लेह तक पहुँचाया, जबकि श्रीनगर और कारगिल के बीच एएन-32 की दो उड़ानों से 57 यात्रियों को ले जाया गया।

उन्होंने बताया कि एएन-32 की एक उड़ान में 10 यात्रियों को कारगिल से जम्मू ले जाया गया और 15 अन्य यात्रियों को कारगिल और श्रीनगर के बीच बी-3 हेलीकॉप्टर से पहुंचाया गया।

यह भी पढ़ें | उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने न्यायमूर्ति अली मुहम्मद माग्रे को जम्मू-कश्मीर एवं लद्दाख उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश पद की शपथ दिलायी

यात्रियों ने उन्हें पहुंचाने के लिए भारतीय वायुसेना, संभागीय प्रशासन, नागरिक उड्डयन विभाग लद्दाख और जिला प्रशासन कारगिल का आभार व्यक्त किया।










संबंधित समाचार