दिल्ली के लोगों को बाजारों और अस्पतालों तक पहुंचना हुआ और आसान, जानिये कैसे

दक्षिण दिल्ली में आश्रम फ्लाईओवर एक्सटेंशन की शुरुआत होने से यात्रियों ने राहत की सांस ली और कहा कि इससे न केवल क्षेत्र में यातायात जाम से निजात मिलेगी, बल्कि लोग कम समय में बाजारों और अस्पतालों तक पहुंच सकेंगे। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 7 March 2023, 12:03 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: दक्षिण दिल्ली में आश्रम फ्लाईओवर एक्सटेंशन की शुरुआत होने से यात्रियों ने राहत की सांस ली और कहा कि इससे न केवल क्षेत्र में यातायात जाम से निजात मिलेगी, बल्कि लोग कम समय में बाजारों और अस्पतालों तक पहुंच सकेंगे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने  आश्रम फ्लाईओवर एक्सटेंशन का उद्घाटन किया, जो दिल्ली और नोएडा के बीच यात्रा करने वाले लोगों के लिए बड़ी राहत लेकर आएगा।

लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के अधिकारियों ने कहा कि लोग अब 20 मिनट में नोएडा से दिल्ली पहुंच सकेंगे, क्योंकि फ्लाईओवर एक्सटेंशन शुरू होने से यात्रियों को आश्रम चौराहे और डीएनडी फ्लाईवे के बीच तीन यातायात सिग्नल का सामना नहीं करना पड़ेगा।

उन्होंने कहा कि इससे यात्रियों को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) पहुंचने में भी कम समय लगेगा।

गौरतलब है कि जनवरी में आश्रम फ्लाईओवर के बंद होने के बाद से क्षेत्र के निवासियों को भारी यातायात का सामना करना पड़ रहा था और यहां तक कि लोगों को आपातकालीन स्थिति में अस्पतालों तक पहुंचने में भी दिक्कतें आ रही थीं।

‘सनलाइट कॉलोनी रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन’ के अध्यक्ष प्रदीप आनंद ने कहा कि इस फ्लाईओवर के आसपास और अन्य क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को पिछले दो महीनों से अपने घरों तक पहुंचने के लिए भारी यातायात जाम से दो-चार होना पड़ रहा था।

उन्होंने कहा, ‘‘चूंकि, यातायात सिग्नल बंद था, इसलिए हमारे पास सराय काले खां से यू-टर्न लेने के अलावा और कोई विकल्प नहीं था। लेकिन, हमें यह रास्ता तय करने में लगभग 30 मिनट का समय लगता था, क्योंकि यू-टर्न का रास्ता लंबा था और वहां भारी यातायात जाम भी रहता था।’’

स्थानीय निवासियों ने कहा कि इसके अलावा, सनलाइट कॉलोनी को न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी से जोड़ने वाला यातायात सिग्नल भी बंद था, जिससे उनकी परेशानी और बढ़ गई थी क्योंकि इस कॉलोनी में स्थित होली फैमिली अस्पताल पहुंचने के लिए काफी लंबा रास्ता तय करके आना पड़ता था।

एक यात्री ने कहा, ‘‘आश्रम फ्लाईओवर के खुलने के बाद नोएडा से दिल्ली आने-जाने वाले ऐसे यात्री अब 10 मिनट में अपने घर पहुंच सकेंगे, जो सनलाइट कॉलोनी या आश्रम के निवासी हैं।’’

No related posts found.