भीम आर्मी प्रमुख की सुरक्षा को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं ने जिला प्रशासन को सौंपा ज्ञापन
उत्तर प्रदेश के मुजफफरनगर में चन्द्रशेखर आज़ाद पर हुए हमले के विरोध में महराजगंज में पार्टी कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपकर सुरक्षा की मांग की है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर
महराजगंज: भीम आर्मी चीफ और आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट चन्द्रशेखर आजाद की सुरक्षा को लेकर शुक्रवार को पार्टी कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा। कार्यकर्ताओं ने बताया कि 20 जनवरी को मुजफफरनगर के भूपखेड़ी गांव में चन्द्रशेखर आज़ाद और रालोद विधायक मदन भैया बाबा साहब के मूर्ति का अनावरण करने जा रहे थे लेकिन इसी दौरान कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा उनके काफिले पर हमला बोल दिया गया। जिससे पार्टी कार्यकर्ताओं में आक्रोश है।
यह भी पढ़ें |
भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में हिस्सा लेने सांसद पंकज चौधरी अपने विधायकों के साथ पहुंचे दिल्ली
यह भी पढ़ें: भीम आर्मी प्रमुख और रालोद विधायक के काफ़िले पर पथराव, भारी तोड़फोड़
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: रिजल्ट के बाद नौतनवा विधायक अमनमणि त्रिपाठी की पहली प्रतिक्रिया डाइनामाइट न्यूज पर
राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन में हम सब ने अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष की सुरक्षा के लिए सुरक्षा कर्मियों की मांग की है। इस मौके पर पार्टी के जिलाध्यक्ष एडवोकेट अखिलेश आजाद, भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष अंकित सिंह, सुमित कुमार, जियाउद्वीन खान, बबलू आदि लोग मौजूद रहे।