Parliament Special Session: संसद का 5 दिवसीय विशेष सत्र आज से, पीएम मोदी थोड़ी देर में करेंगे लोकसभा को संबोधित

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी संसद की 75 साल की यात्रा पर सोमवार को लोकसभा में चर्चा शुरू करेंगे। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 18 September 2023, 10:18 AM IST
google-preferred

नयी दिल्ली:  संसद का 5 दिवसीय विशेष सत्र आज से शुरू होने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी संसद की 75 साल की यात्रा पर सोमवार को 11 बजे लोकसभा में चर्चा शुरू करेंगे और सदन को संबोधित करेंगे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सत्र के पहले दिन पूर्वाह्न 11 बजे बैठक शुरू होने के तुरंत बाद प्रधानमंत्री के सदन में बोलने की संभावना है।

सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री ‘संविधान सभा से शुरू हुई 75 वर्ष की संसदीय यात्रा-उपलब्धियां, अनुभव, यादें और सीख’ विषय पर चर्चा शुरू करेंगे।

विधानपालिका मंगलवार को निकटवर्ती नये संसद भवन में स्थानांतरित हो जाएगी यानी मौजूदा भवन में सोमवार को कामकाज का आखिरी दिन है।

Published : 
  • 18 September 2023, 10:18 AM IST

Related News

No related posts found.