नासिक में सावरकर को समर्पित पार्क और संग्रहालय बनेंगे

महाराष्ट्र के पर्यटन मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा ने रविवार को कहा कि हिंदुत्व विचारक विनायक दामोदर सावरकर को समर्पित एक भव्य ‘थीम पार्क’ और संग्रहालय नासिक जिले में उनके पैतृक गांव भागुर में बनवाया जाएगा। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 26 February 2023, 6:54 PM IST
google-preferred

नासिक: महाराष्ट्र के पर्यटन मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा ने रविवार को कहा कि हिंदुत्व विचारक विनायक दामोदर सावरकर को समर्पित एक भव्य ‘थीम पार्क’ और संग्रहालय नासिक जिले में उनके पैतृक गांव भागुर में बनवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके अलावा उनके जीवन से जुड़े क्षेत्रों को शमिल करते हुए एक सर्किट भी होगा।

वह सावरकर की पुण्य तिथि पर भागुर में आयोजित एक कार्यक्रम में बोल रहे थे।

लोढ़ा ने कहा, ‘‘ वीर सावरकर का जीवन और उनके विचार सभी के लिए प्रेरणादायक हैं। महाराष्ट्र सरकार यह सुनिश्चित करने का प्रयास कर रही है कि पूरा संसार उनके जीवन और काम के बारे में जाने। हम वीर सावरकर को समर्पित अंतरराष्ट्रीय स्तर का एक भव्य पार्क और संग्रहालय का निर्माण करेंगे।’’

मंत्री ने कहा कि थीम पार्क का प्रबंधन महाराष्ट्र के पर्यटन विकास निगम द्वारा किया जाएगा और इसके निर्माण का काम जल्द पूरा कराया जाएगा।

मंत्री ने कहा,‘‘हम वीर सावरकर पर्यटन सर्किट का सृजन करेंगे जिसके दायरे में भागुर, नासिक स्थित अभिनव भारत मंदिर, पुणे स्थित सावरकर चेयर केंद्र, फर्गूसन कॉलेज हॉस्टल, सांगली स्थित बाबाराव सावरकर स्मारक, रत्नागिरि स्थित पतितपावन मंदिर और मुंबई स्थित सावरकर स्मारक शामिल है।

No related posts found.