Paris Olympics: भारतीय महिला टेबल टेनिस टीम क्वार्टर फाइनल में पहुंची, मनिका ने बिखेरी चमक, रोमानिया को दी मात

डीएन ब्यूरो

यह पहली बार है जब भारत इस स्पर्धा में चुनौती पेश कर रहा है और श्रीजा, अर्चना तथा मनिका की टीम ने कमाल दिखाते हुए रोमानिया को हराया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

भारतीय महिला टेबल टेनिस टीम क्वार्टर फाइनल में पहुंची
भारतीय महिला टेबल टेनिस टीम क्वार्टर फाइनल में पहुंची


नई दिल्ली: श्रीजा अकुला, अर्चना कामथ और मनिका बत्रा की महिला टेबल टेनिस टीम ने रोमानिया को हराकर महिला टीम स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। यह पहली बार है जब भारत इस स्पर्धा में चुनौती पेश कर रहा है और श्रीजा, अर्चना तथा मनिका की टीम ने कमाल दिखाते हुए रोमानिया को हराया। विश्व में 11 नंबर की टीम भारत ने इस रोमांचक मुकाबले में चौथी नंबर की टीम रोमानिया को 3-2 से मात दी। 

श्रीजा और अर्चना ने दिलाई बढ़त

यह भी पढ़ें | पेरिस ओलंपिक से बड़ी खबर, फाइनल से पहले विनेश फोगाट अयोग्य घोषित, जानिये क्या रही वजह

इस मैच में सबसे पहले श्रीजा अकुला और अर्चना कामथ की जोड़ी युगल मुकाबले में उतरीं। इस भारतीय जोड़ी ने रोमानिया की एडिना और समारा की जोड़ी को शुरुआती मैच में 3-0 से हराकर बढ़त बना ली थी। इस भारतीय जोड़ी ने एडिना और समारा को 11-9, 12-10, 11-7 के अंतर से हराया। इसके बाद अगले मुकाबले में मनिका उतरीं। यह एक मैच था और उन्होंने बर्नाडेट को आसानी से 3-0 से हराया।  मनिका ने बर्नाडेट को 11-5, 11-7, 11-7 के अंतर से हराया। इस तरह भारतीय टीम ने रोमानिया पर 2-0 की बढ़त बना ली थी।   

रोमानिया ने की मैच में वापसी

यह भी पढ़ें | Paris Olympics 2024 में विनेश फोगाट की जगह फाइनल में उतरेंगी क्यूबा की पहलवान लोपेज, कल विनेश ने इन्हें ही हराया था

शुरुआती दो मुकाबले जीतकर 2-0 से आगे चलने वाली भारतीय टीम तीसरे मैच में पिछड़ गई थी। श्रीजा अकुला एलिजाबेट समारा के खिलाफ रोमांचक एकल मुकाबला हार गईं। समारा ने श्रीजा को इस मुकाबले में 3-2 से हराया। श्रीजा और समारा के बीच यह मैच काफी कड़ा रहा जिसमें आखिरकार समारा ने 8-11, 11-4, 7-11, 11-6, 11-8 से जीत दर्ज की। श्रीजा भले ही यह मुकाबला हार गईं, लेकिन भारत ने रोमानिया पर 2-1 की बढ़त बनाई हुई थी। इसके बाद अर्चना कामथ को बर्नाडेट के खिलाफ चौथे मैच में 3-1 से हार का सामना करना पड़ा। अर्चना इस मैच में बर्नाडेट के सामने चुनौती पेश नहीं कर सकीं और उन्हें 5-11, 11-8, 7-11, 9-11 से हार का सामना करना पड़ा। भारत और रोमानिया के बीच स्कोर 2-2 की बराबरी पर पहुंच गया था और मैच का नतीजा पांचवें तथा अंतिम मैच में जाकर निकला। मनिका ने इस मुकाबले में एडिना डियाकानू को 3-0 (11-5, 11-9, 11-9) से हराया।










संबंधित समाचार