पारिवारिक कलह को लेकर आईटीआई स्कूल के प्रधानाचार्य ने की आत्महत्या, मोबाइल से सजीव वीडियो भी बनाया

बलिया जिले के नगरा थाना क्षेत्र के पालचन्द्रहा गांव के आईटीआई स्कूल के एक प्रधानाचार्य ने पंखा लटकाने के लिए बने हुक के सहारे लगाए गए फंदे से लटककर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली । पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 28 September 2023, 6:45 PM IST
google-preferred

बलिया: जिले के नगरा थाना क्षेत्र के पालचन्द्रहा गांव के आईटीआई स्कूल के एक प्रधानाचार्य ने पंखा लटकाने के लिए बने हुक के सहारे लगाए गए फंदे से लटककर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली ।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस के अनुसार नगरा थाना क्षेत्र के पालचन्द्रहा गांव में दीनबन्धु शाह (44 वर्ष) ने बुधवार रात आईटीआई स्कूल प्रांगण स्थित अपने आवास में फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली।

शाह बुधवार की रात खाना खाने के बाद अपने कमरे में सोने चले गए थे, लेकिन सुबह खिड़की से देखने पर उनका शव फंदे से लटका दिखा। विद्यालय के कर्मियों ने घटना को देखकर लोगों को जानकारी दी।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए तथा पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।

पुलिस उपाधीक्षक मोहम्मद फहीम कुरैशी ने बताया कि मृतक दीनबन्धु शाह उड़ीसा राज्य के कटक जिला के प्रहराजपुर के निवासी थे।

उन्होंने बताया कि मृतक ने आत्महत्या करते समय अपने मोबाइल से सजीव वीडियो भी बनाया है।

उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत हो रहा है कि शाह ने पारिवारिक कलह को लेकर आत्महत्या की है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

No related posts found.