Paralympics: सचिन खिलारी ने सिल्वर जीतकर देश को दिलाया 21वां मेडल
पेरिस पैरालंपिक में भारत ने बुधवार को अपना 21वां मेडल जीता। मेंस गोला फेंक स्पर्धा के फाइनल मेंम सचिन सरजेराव खिलारी ने 16.32 मीटर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मेडल जीता। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: पैरालंपिक (Paris Paralympics) में भारत (India) दमदार प्रदर्शन जारी है। बुधवार को भारत ने मेडल का खाता सिल्वर के साथ खोला। मेंस की F46 गोला फेंक स्पर्धा में में सचिन सरजेराव खिलारी (Sachin Khilari) ने 16.32 मीटर के सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ रजत पदक (Siver Medal) अपने नाम किया। सचिन 0.06 मीटर से गोल्ड मेडल जीतने से चूक गए। सचिन ने दूसरे प्रयास में ही 16.32 मीटर का थ्रो किया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार गोला फेंक स्पर्धा में कनाडा के ग्रेग स्टीवर्ट ने 16.38 मीटर के सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ गोल्ड जीता। इस स्पर्धा में भारत के मोहम्मद यासेर आठवें और रोहित कुमार नौवें स्थान पर रहे। फाइनल में सचिन का पहला प्रयास 14.72 मीटर का रहा। दूसरे प्रयास में सचिन ने 16.32 मीटर गोला फेंका। तीसरे मेम 16.15, चौथे में 16.31 मीटर, पांचवें में 16.03 और आखिरी प्रयास 15.95 मीटर का रहा।
यह भी पढ़ें |
Paralympics: अवनि लेखरा ने साधा गोल्ड पर निशाना, मोना ने जीता ब्रॉन्ज
ऐसा रहा सफर
सचिन सरजेराव ने 16.32 मीटर के थ्रो के साथ एशियन रिकॉर्ड भी बनाया। यह भारत का पेरिस पैरालंपिक 2024 में 21वां पदक रहा। सचिन ने 2023 विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पुरुषों की शॉट पुट एफ46 स्पर्धा में गोल्ड जीता था। उन्होंने 16.21 मीटर के सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ पदक अपने नाम किया था। सचिन ने 2024 विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भी भाग लिया, जिसमें उन्होंने इसी स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता था।
यह भी पढ़ें |
एशियाई पैरा खेलों के स्वर्णिम सफर को पैरालंपिक में दोहराना चाहती है पैरा तीरंदाज शीतल
बचपन में बाएं हाथ में हो गया था फ्रैक्चर
महाराष्ट्र के सांगली जिले के रहने वाले सचिन स्कूली दिनों में एक दुर्घटना का शिकार हो गए थे। 9 साल की उम्र में सचिन साइकिल से फिसलने के कारण उनका बायां हाथ टूट गया, जिससे उन्होंने कोहनी की मांसपेशियां गंवा दी। कई सर्जरी के बावजूद वह ठीक नहीं हो सके।