बीएसएफ ने 58वें स्थापना दिवस पर जीएनडीयू में किया खास परेड का आयोजन

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने रविवार को 58वें स्थापना दिवस के अवसर पर पंजाब के अमृतसर स्थित गुरु नानक देव विश्वविद्यालय स्टेडियम में एक औपचारिक परेड का आयोजन किया। बीएसएफ के इतिहास में पहली बार परेड के दौरान महिला ऊंट सवारों ने विशेष उपस्थिति दर्ज कराई। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 4 December 2022, 5:21 PM IST
google-preferred

जालंधर: सीमा सुरक्षा बल ने रविवार को 58वें स्थापना दिवस के अवसर पर पंजाब के अमृतसर स्थित गुरु नानक देव विश्वविद्यालय स्टेडियम (जीएनडीयू) में एक औपचारिक परेड का आयोजन किया।

बीएसएफ के इतिहास में पहली बार परेड के दौरान महिला ऊंट सवारों ने विशेष उपस्थिति दर्ज कराई।इस अवसर पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने मुख्य अतिथि के रूप में प्रभावशाली परेड की सलामी ली।

उनके साथ गुरजीत सिंह औजला, सांसद अमृतसर और डॉ जसबीर सिंह संधू, विधायक (पश्चिम) अमृतसर भी थे।

इस अवसर पर विशेष आमंत्रित लोगों में सेना, नागरिक प्रशासन, राज्य पुलिस और जीएनडीयू अमृतसर के वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल थे।(वार्ता)

Published : 
  • 4 December 2022, 5:21 PM IST

Related News

No related posts found.