Bgadminton: पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी प्रमोद भगत ने रजत पदक जीता

शीर्ष पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी प्रमोद भगत ने यहां स्पेनिश पैरा बैडमिंटन अंतरराष्ट्रीय टोलेडो 2023 प्रतियोगिता की एकल स्पर्धा में रजत पदक और मिश्रित युगल स्पर्धा में कांस्य पदक जीता। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 6 March 2023, 12:23 PM IST
google-preferred

मैड्रिड: शीर्ष पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी प्रमोद भगत ने  यहां स्पेनिश पैरा बैडमिंटन अंतरराष्ट्रीय टोलेडो 2023 प्रतियोगिता की एकल स्पर्धा में रजत पदक और मिश्रित युगल स्पर्धा में कांस्य पदक जीता।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार भगत (34 साल) को एकल एसएल3 वर्ग में इंग्लैंड के डेनियल बेथेल से 58 मिनट में 6-21 18-21 से हार मिली।

मिश्रित युगल के सेमीफाइनल में भगत और मनीषा रामदास ने एसएल3-एसयू5 स्पर्धा के सेमीफाइनल में फ्रांस के लुकास मजूर और फॉस्टिन नोएल से 17-21 13-21 से पराजय झेलनी पड़ी जिससे उन्हें कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा।

पुरूष युगल में भगत और सुकांत कदम की जोड़ी को क्वार्टरफाइनल में हार का सामना करना पड़ा। उन्हें एमडी एसयूी5 वर्ग के क्वार्टरफाइनल में दीप रंजन बिसोयी और मनोज सरकार की हमवतन भारतीय जोड़ी से 20-22 21-12 20-22 से शिकस्त मिली।

सुकांत एकल में एलएल5 वर्ग में फ्रांस के लुकास मजूर से 13-21 10-21 हार गए।

Published : 
  • 6 March 2023, 12:23 PM IST

Related News

No related posts found.