जेल में ही रहेंगे गुरमीत राम रहीम, सीबीआई की अदालत ने ठुकराई याचिका

डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। अब खबर आ रही हैं कि गुरमीत ने सीबीआई अदालत के समक्ष जो जमानत याचिका दायर की थी उसे अदालत ने ठुकरा दिया है। डाइनामाइट न्यूज की स्पेशल रिपोर्ट..

Updated : 23 August 2018, 7:39 PM IST
google-preferred

पंचकूलाः साध्वी से दुष्कर्म मामले में आरोपी ठहराए गए डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम की जमानत याचिका को पंचकूला सीबीआई कोर्ट ने खारिज कर दिया है। बता दें कि पिछले साल दो महिलाओं के साथ दुष्कर्म मामले में गुरमीत को 20 साल जेल की सजा सुनाई गई थी।

वहीं इससे पहलवे पंचकूला कोर्ट ने राम रहीम की मुंहबोली बोटी हनीप्रीत की जमानत याचिका को भी खारिज किया था। तब सीबीआई ने डेरा सच्चा सौदा प्रमुख से जुड़े एक बड़े मामले का खुलासा किया था।

सीबीआई ने अपनी चार्जशीट में कहा था कि राम रहीम जमीन और संपत्ति इकट्ठा करने के लिए अपने भक्तों को नपुंसक बनाने के लिए प्रेरित करता था। यह चार्जशीट सीबीआई ने पंचकूला की विशेष अदालत के सामने दाखिल की है।
 

Published : 
  • 23 August 2018, 7:39 PM IST

Advertisement
Advertisement