

चीन ने नकदी संकट से जूझ रहे पाकिस्तान को अपने विदेशी मुद्रा भंडार को बढ़ाने में मदद को दो साल के लिए 2.4 अरब डॉलर का कर्ज दिया है। पाकिस्तान के वित्त मंत्री इशाक डार ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पढिेय़े डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
इस्लामाबादः चीन ने नकदी संकट से जूझ रहे पाकिस्तान को अपने विदेशी मुद्रा भंडार को बढ़ाने में मदद को दो साल के लिए 2.4 अरब डॉलर का कर्ज दिया है। पाकिस्तान के वित्त मंत्री इशाक डार ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा, ‘‘ चीन के ईएक्सआईएम बैंक ने दो साल के लिए कुल 2.4 अरब डॉलर का कर्ज दिया है। वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 1.2 अरब डॉलर और वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 1.2 अरब डॉलर का कर्ज दिया गया है। ’’
डार ने कहा, ‘‘ पाकिस्तान इन दो वित्त वर्ष में सिर्फ ब्याज का भुगतान करेगा।’’
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कुछ समय पहले ही घोषणा की थी कि चीन ने पाकिस्तान की कमजोर अर्थव्यवस्था को देखते हुए मदद के लिए उसे 60 करोड़ डॉलर का कर्ज दिया है।
No related posts found.