पाकिस्तान ने ‘अबाबील’ हथियार प्रणाली का सफलतापूर्वक उड़ान परीक्षण किया: सेना

पाकिस्तान ने बुधवार को कहा कि उसने अपनी प्रतिरोधक क्षमता को और मजबूत करने के लिए ‘अबाबील’ हथियार प्रणाली का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 18 October 2023, 5:35 PM IST
google-preferred

इस्लामाबाद:  पाकिस्तान ने बुधवार को कहा कि उसने अपनी प्रतिरोधक क्षमता को और मजबूत करने के लिए ‘अबाबील’ हथियार प्रणाली का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है।

सेना की ओर से जारी एक बयान के अनुसार यह परीक्षण हथियार प्रणाली के डिजाइन, तकनीकी मापदंडों और प्रदर्शन को फिर से परखने के लिए किया गया था।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक बयान में कहा गया है कि मिसाइल प्रणाली का उद्देश्य प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करना और रणनीतिक स्थिरता को बढ़ाना है।

सेना की ओर से मिसाइल प्रणाली के बारे में विस्तृत जानकारी नहीं दी गई है।

ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ कमेटी (सीजेसीएससी) के अध्यक्ष जनरल साहिर शमशाद मिर्जा और रणनीतिक संगठनों के वरिष्ठ अधिकारी, वैज्ञानिक और अभियंता परीक्षण के मौके पर मौजूद थे।

जनरल मिर्जा ने सफल परीक्षण में योगदान देने वाले सभी लोगों के तकनीकी कौशल, समर्पण और प्रतिबद्धता की सराहना की।

राष्ट्रपति आरिफ अल्वी और कार्यवाहक प्रधानमंत्री अनवार-उल-हक काकड़ ने रणनीतिक बलों के सभी सदस्यों को इस उपलब्धि पर बधाई दी।

 

Published : 
  • 18 October 2023, 5:35 PM IST

Related News

No related posts found.