Pakistan: विश्व कप से बाहर पाकिस्तान के गेंदबाजी कोच मोर्नी मोर्कल ने दिया इस्तीफा, जानिए पूरा अपडेट

डीएन ब्यूरो

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज मोर्नी मोर्कल ने भारत में चल रहे विश्व कप से पाकिस्तान के बाहर होने के दो दिन बाद सोमवार को पाकिस्तान क्रिकेट टीम के गेंदबाजी कोच पद से इस्तीफा दे दिया । पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

पाकिस्तान के गेंदबाजी कोच मोर्नी मोर्कल ने दिया इस्तीफा
पाकिस्तान के गेंदबाजी कोच मोर्नी मोर्कल ने दिया इस्तीफा


लाहौर: दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज मोर्नी मोर्कल ने भारत में चल रहे विश्व कप से पाकिस्तान के बाहर होने के दो दिन बाद सोमवार को पाकिस्तान क्रिकेट टीम के गेंदबाजी कोच पद से इस्तीफा दे दिया ।

बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तानी टीम वनडे विश्व कप में नौ में से पांच मैच हारकर बाहर हो गई । उसे कोलकाता में इंग्लैंड ने 93 रन से हराया ।

यह भी पढ़ें | लाहौर में दोहरा विस्फोट, 8 मरे

मोर्कल इस साल जून में छह महीने के लिये टीम से जुड़े थे ।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पीसीबी ने एक बयान में कहा ,‘‘ पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड जल्दी ही उनके विकल्प का ऐलान करेगा । पाकिस्तान को आस्ट्रेलिया के खिलाफ 14 दिसंबर से तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला खेलनी है जो सात जनवरी तक चलेगी ।’’

यह भी पढ़ें | फिर दहला लाहौर: बम धमाके में 20 लोगों की मौत, 30 से ज्यादा घायल

विश्व कप में पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन के कारण कई पूर्व क्रिकेटरों ने बाबर को कप्तानी से हटाने और टीम में आमूलचूल बदलाव की मांग की है ।










संबंधित समाचार