पाकिस्तान: सुरक्षाबलों के अभियान में चार आतंकवादी मारे गए

पाकिस्तान के अशांत माने जाने वाले बलूचिस्तान प्रांत में सुरक्षाबलों ने एक अभियान में कम से कम चार आतंकवादियों को मार गिराया।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 24 November 2023, 8:28 AM IST
google-preferred

कराची: पाकिस्तान के अशांत माने जाने वाले बलूचिस्तान प्रांत में सुरक्षाबलों ने एक अभियान में कम से कम चार आतंकवादियों को मार गिराया। आतंकवाद निरोधक पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

आतंकवाद निरोधक विभाग (सीटीडी) ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि यह घटना प्रांत के केच जिले में हुई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सीटीडी ने कहा कि उसे जिले में पसनी रोड के पास आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में सूचना मिली और इसके बाद उसने इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया और इस दौरान आतंकवादियों को मार गिराया।