PAK vs NZ: शाहीन अफरीदी पहले मैच में फेल, कप्तानी पर उठे सवाल

डीएन ब्यूरो

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला आज ऑकलैंड में खेला गया। जिसमें पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट।

पाकिस्तान की शर्मनाक हार
पाकिस्तान की शर्मनाक हार


नई दिल्लीः पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला आज ऑकलैंड के ईडन पार्क में खेला गया। न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 226 रन बनाए। पाकिस्तान टीम लक्ष्य को चेज नहीं कर पाई। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, पाकिस्तान 180 रन बनाकर ही सिमट गई। न्यूजीलैंड के कप्तान विलियमसन ने 42 गेदों पर 57 रन बनाए। वहीं मिचेल ने महज 27 गेंदों पर 61 रन जड़कर बड़ा स्कोर विपक्षी टीम को दिया।पाकिस्तान के लिए सर्वाधिक रन पूर्व कप्तान बाबर आजम (63) ने बनाए।

पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा विकेट अब्बास अफरीदी (3) ने लिए। वहीं कप्तान शाहीन अफरीदी ने 2 और तेज गेंदबाज हारिस रऊफ ने 2-2 विकेट चटकाए। बता दें कि पाकिस्तान पहली बार शाहीन अफरीदी की कप्तानी में मैच खेल रही थी। आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में टीम के खराब प्रदर्शन के बाद मैनेजमेंट ने बाबर आजम से कप्तानी लेकर शाहीन अफरीदी को सौंपी थी। लेकिन कप्तान के तौर पर पहले मैच के बाद उनकी कप्तानी पर भी सवाल उठने लगे हैं।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

न्यूजीलैंड- डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), फिन एलन, केन विलियमसन (कप्तान), डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमेन, एडम मिल्ने, मैथ्यू हेनरी, ईश सोढ़ी, टिम साउदी और बेन सियर्स।

पाकिस्तान- फखर जमान, मोहम्मद रिजवान, सईम अयूब, बाबर आजम, आजन खान (विकेटकीपर), इफ्तिखार अहमद, आमेर जमाल, शाहीन अफरीदी (कप्तान), उसामा मीर, अब्बास अफरीदी और हारिस रऊफ। 










संबंधित समाचार