Accident in Haryana: बालाजी दर्शन के लिए जा रहे चार दोस्तों की दर्दनाक मौत, कार के खंभे से टकराने पर हुआ यह हादसा

हरियाणा के पलवल जिले में एक खंभे से टक्कर के बाद कार सवार चार दोस्तों की मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 4 July 2023, 10:23 AM IST
google-preferred

पलवल: हरियाणा के पलवल जिले में एक खंभे से टक्कर के बाद कार सवार चार दोस्तों की मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि चारों दोस्त कार से राजस्थान के मेहंदीपुर में बालाजी मंदिर जा रहे थे, तभी रविवार देर रात करीब दो बजे मुंबई-वडोदरा एक्सप्रेस-वे पर हथीन इलाके के पास यह दुर्घटना हुई।

जांच अधिकारी (आईओ) उप-निरीक्षक सचिन कुमार ने बताया कि दुर्घटना में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसके बाद पुलिस उन्हें एक सरकारी अस्पताल ले गई, जहां चिकित्सकों ने कमलेश और बीरपाल को मृत घोषित कर दिया।

उन्होंने बताया कि दो अन्य घायलों को दिल्ली के एक अस्पताल रेफर किया गया है, जहां सोनू पाल नामक व्यक्ति की रविवार देर रात तथा शेर सिंह नामक व्यक्ति की सोमवार सुबह मौत हो गयी।

अधिकारी ने बताया कि चारों मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के नियामतपुर गांव के निवासी थे। सभी की उम्र 30 से 35 वर्ष के आसपास थी और वे नोएडा में टैक्सी चालक के रूप में काम करते थे।

उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और परिवार के सदस्यों को इसकी सूचना दे दी गई है।

Published : 

No related posts found.