आगरा में बारात में बैंड बजाने वाले 3 लोगों की दर्दनाक मौत, 11 हजार लाइन की चपेट में आया ठेला

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश में आगरा जिले के खेरागढ़ क्षेत्र में विवाह समारोह में बैंड पार्टी के तीन कर्मियों की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से मृत्यु हो गयी जबकि एक अन्य गंभीर रुप से झुलस गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

आगरा में बारात में बैंड बजाने वाले 3 लोगों की दर्दनाक मौत
आगरा में बारात में बैंड बजाने वाले 3 लोगों की दर्दनाक मौत


आगरा: उत्तर प्रदेश में आगरा जिले के खेरागढ़ क्षेत्र में विवाह समारोह में बैंड पार्टी के तीन कर्मियों की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से मृत्यु हो गयी जबकि एक अन्य गंभीर रुप से झुलस गया।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार पुलिस सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि बीती देर रात सालेह नगर में अतर सिंह के यहां आगरा शहर के सिकंदरा क्षेत्र से बारात आई थी। शादी समारोह में गांव दूधादारी का बैंड बारात में पहुंचा।

यह भी पढ़ें: आईबी में नौकरी लगाने का झांसा देकर लाखों की ठगी, जानिए पूरा मामला 

सालेह नगर स्कूल के पास बारात स्थल से पहले बैंडकर्मी तैयारी कर रहे थे। इसी दौरान एचटी लाइन से बैंड में लदे वाद्य यंत्र छू गए और ठेले में करंट उतर आया। करंट से चार बैंड कर्मी झुलस गए।










संबंधित समाचार