

पंकज त्रिपाठी की फिल्म ‘मैं अटल हूं’ जल्द ही ओटीटी पर दस्तक देने वाली है। ये फिल्म इसी साल 2024 की शुरुआत में रिलीज हुई थी।डाइनामाइट न्यूज़ की इस खास रिपोर्ट में पढ़िये पूरी खबर
नई दिल्ली: पंकज त्रिपाठी की फिल्म 'मैं अटल हूं' जल्द ही ओटीटी पर दस्तक देने वाली है। ये फिल्म इसी साल 2024 की शुरुआत में रिलीज हुई थी।
फिल्म में पंकज त्रिपाठी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के किरदार में नजर आए हैं। उनकी एक्टिंग पहले की तरह ही दमदार है और उसकी जमकर तारीफें हो रही हैं। फिल्म अब ओटीटी पर आने वाली है।
ऐसे में अगर आप इस फिल्म को देखने थियेटर नहीं जा पाए हैं तो अब घर पर ही इसका लुत्फ उठा सकते हैं।
ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज होगी। इसकी जानकारी जी5 के ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल से दी गई है। फिल्म 14 मार्च, 2024 से स्ट्रीम की जाएगी।
यह भी पढ़ें: Oscars Academy Awards: ऑस्कर अवॉर्ड्स का आगाज, 23 मुख्य श्रेणियों में पुरस्कार पाने वालों की घोषणा
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की लाइफ पर बनी फिल्म 'मैं अटल हूं' में उनके राजनीतिक सफर को दिखाया गया है। फिल्म में पंकज त्रिपाठी के साथ ही पीयूष मिश्रा, दयाशंकर पांडे, राजा सेवक और एकता कौल जैसे दमदार एक्टर हैं। फिल्म का डायरेक्शन रवि जाधव और कहानी ऋषि वीरमणि और रवि जाधव ने लिखी है। फिल्म की कहानी काफी जबरदस्त है।