Oscars Academy Awards: ऑस्कर अवॉर्ड्स का आगाज, 23 मुख्य श्रेणियों में पुरस्कार पाने वालों की घोषणा

डीएन ब्यूरो

लॉस एंजेलिस के डॉल्बी थिएटर में ऑस्कर अवॉर्ड्स-2024 ((96th Oscars Academy Awards) का आगाज हो चुका है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

ऑस्कर अवॉर्ड्स का आगाज
ऑस्कर अवॉर्ड्स का आगाज


लॉस एंजेलिस: लॉस एंजेलिस के डॉल्बी थिएटर में ऑस्कर अवॉर्ड्स-2024 ((96th Oscars Academy Awards) का आगाज हो चुका है। 96वें स्कर अवॉर्ड्स समारोह में देश और दुनिया के तमाम सितारें शामिल है।

इस समारोह में 23 मुख्य श्रेणियों में पुरस्कार पाने वाले व्यक्तियों के नामों की घोषणा हो गई है। वही सर्वश्रेष्ठ निर्देशक के नाम का ऐलान भी हो चुका है।

सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार पिछले साल दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर राज करने वाली फिल्म ‘ओपेनहाइमर’ के निर्देशक क्रिस्टोफर नोलन ने जीता है।

यह भी पढ़ें: Entertainment: देशभर में बॉक्स ऑफिस पर अजय देवगन की ‘शैतान’ का कब्जा, जानिये ये खास बातें

इस तरह 19 कैटेगरी में से सात में ओपनहाइमर ने पुरस्कार जीतकर इतिहास रच दिया।

ऑस्कर पाने वाले दिग्गज
ऑस्कर पाने के लिए इस रेस में जोनाथन ग्लेजर (द जोन ऑफ इंटरस्ट), योरगोड लाथिमोस (पुर थिंग्स), मार्टिन स्कोरसीसी (किलर्स ऑफ द फ्लावर मून) और जस्टीन ट्राइट (एनाटॉमी ऑफ ए फॉल) शामिल थे, जिन्हें नोलन ने पीछे छोड़ ऑस्कर अपने नाम किया।

एम्मा स्टोन स्टारर ‘पुअर थिंग्स’ ने कैटेगरी में नॉमिनेशन के बाद 3 ऑस्कर अवॉर्ड जीते। ये एमा का दूसरा ऑस्कर अवॉर्ड है।

बता दें कि बेस्ट एक्ट्रेस के अलावा ‘पुअर थिंग्स’ ने 3 कैटेगरी में अवॉर्ड जीते। को बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन, प्रोडक्शन डिजाइन और मेकअप एंड हेयरस्टाइलिंग कैटेगरी में भी ऑस्कर मिला है। जबकि ‘बार्बी’ को 8 कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला था और जिसमें से 1 अवॉर्ड जीता।










संबंधित समाचार