Rajasthan: अपराधों पर रोकथाम के लिए संगठित सामूहिक प्रयासों की जरूरत

डीएन ब्यूरो

राजस्थान के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) उमेश मिश्रा ने कहा है कि आपराधिक घटनाओं की प्रभावी रोकथाम के लिये पुलिस की ओर से भी संगठित होकर गंभीर सामूहिक प्रयासों की जरूरत है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

राजस्थान के पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा  (फाइल फोटो)
राजस्थान के पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा (फाइल फोटो)


जयपुर: राजस्थान के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) उमेश मिश्रा ने कहा है कि आपराधिक घटनाओं की प्रभावी रोकथाम के लिये पुलिस की ओर से भी संगठित होकर गंभीर सामूहिक प्रयासों की जरूरत है ।

मिश्रा ने कहा कि कुख्यात अपराधियों के बारे में सभी आवश्यक सूचनाओं को पड़ोसी राज्यों के पुलिस अधिकारियों के साथ साझा कर संगठित अपराधों पर अंकुश लगाया जा सकता है।

वह मंगलवार को यहां पुलिस मुख्यालय में पांच राज्यों के अतिरिक्त महानिदेशक स्तर के अधिकारियों के बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। संगठित अपराध के संबंध में आयोजित इस बैठक में हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, गुजरात और राजस्थान के पुलिस अधिकारियों ने भाग लिया।

डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार, महानिदेशक ने बदमाशों एवं कुख्यात अपराधियों के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए उनकी गिरफ्तारी के लिए पड़ोसी राज्यों में परस्पर समन्वय की आवश्यकता जताई।

उन्होंने फायरिंग कर रंगदारी की मांग करने तथा भय का वातावरण पैदा करने का प्रयास करने वाले बदमाशों के विरुद्ध भी समन्वित कार्रवाई पर बल दिया।

पुलिस प्रवक्ता के अनुसार बैठक में मिश्रा ने जेलों में बन्द अपराधियों द्वारा मोबाइल का उपयोग कर आपराधिक घटनाएं कारित करने को दृष्टिगत रखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा नियमित निरीक्षण करने व बंद हार्डकोर अपराधियों पर कड़ी निगरानी रखने की आवश्यकता पर बल दिया ।

उन्होंने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर हथियार एवं मादक पदार्थों की तस्करी की घटनाओं के संबंध में भी गंभीरता बरतने पर जोर दिया।

उन्होंने बाल सुधार गृह में भिजवाये गए बाल अपचारियों के आचरण पर नजर रखकर उनमें वांछनीय सुधार के लिये व्यापक प्रयास का भी आग्रह किया।

महानिदेशक ने साइबर अपराधियों की धरपकड़ करने के लिए भी सूचनाओं के आदान प्रदान करने एवं सामुहिक प्रयास पर बल दिया।

उन्होंने बताया कि मेवात क्षेत्र में गत दिनों 60 हजार सिम ब्लॉक की गई है।

संगठित अपराधों को रोकने के लिए अंतर्राज्यीय योजना पर हो रही चर्चा में हरियाणा के अतिरिक्त महानिदेशक चारु बाली, पंजाब के अतिरिक्त महानिदेशक अमित प्रकाश, दिल्ली के विशेष आयुक्त रविन्द्र सिंह यादव, गुजरात के मुकेश पटेल ने अपने-अपने राज्यों में संगठित अपराधों की रोकथाम के प्रयासों पर प्रकाश डाला।










संबंधित समाचार