यूपी सरकार गंगा किनारे बसे जिलों में जैविक खेती और वनीकरण को देगी बढ़ावा, जानिये पूरी योजना

उत्तर प्रदेश सरकार गंगा को अविरल, निर्मल और प्रदूषणमुक्त बनाने के लिए इसके अधिग्रहण क्षेत्र में बड़े पैमाने पर जैविक खेती और वनीकरण को बढ़ावा देगी। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 23 May 2022, 5:21 PM IST
google-preferred

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार गंगा को अविरल, निर्मल और प्रदूषणमुक्त बनाने के लिए इसके अधिग्रहण क्षेत्र में बड़े पैमाने पर जैविक खेती और वनीकरण को बढ़ावा देगी।

आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को बताया कि एक योजना के तहत गंगा तट पर बसे प्रदेश के सभी 27 जिलों के दोनों किनारों पर 10 किलोमीटर के दायरे में जैविक खेती को प्रोत्साहन दिया जायेगा।

ऐसी खेती जिसमें रासायनिक खादों और जहरीले कीटनाशकों की जगह उपज बढ़ाने और फसलों के सामयिक संरक्षण के लिए पूरी तरह जैविक उत्पादों का प्रयोग हो ताकि लीचिंग रिसाव के जरिए रासायनिक खादों एवं कीटनाशकों का जहर गंगा में न घुल सके। (यूनिवार्ता)

Published :