

यूपी अधीनस्थ सेवा चयन आयोग का गठन कर दिया गया है। आयोग में चन्द्रभूषण पालीवाल को पहला अध्यक्ष बनाया गया है। आयोग में अन्य कई सदस्य भी नियुक्त किए गए हैं।
लखनऊः उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देशों पर मुख्य सचिव ने उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग का गठन कर दिया है। जिसका पहला अध्यक्ष चन्द्रभूषण पालीवाल को बनाया गया है।
आयोग के अन्य सदस्यों में हृदय नारायण राव, डॉ. सीमा रानी, डॉ. ओंकार प्रसाद मिश्र, अरूण कुमार मिश्रा तथा डॉ. अशोक कुमार अग्रवाल शामिल हैं।
बता दें कि अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के गठन की कवायदें कई दिनों से चल रही थीं और अब यह कार्य पूरा हो चुका है। इसके तहत सरकार रिक्त पदों पर भर्तियां शुरू कर सकता है। देश में करीब 60 हजार से अधिक पद रिक्त हैं। इनमें करीब 50 हजार से ज्यादा पद इस आयोग के दायरे में आएंगे।
No related posts found.