CAA और NRC के विरोध में विपक्ष की बड़ी बैठक, AAP और बीएसपी बैठक में नहीं होंगे शामिल

नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजन्स (NRC) के विरोध में आज विपक्ष द्वारा दिल्ली में बैठक की जाएगी। इस बैठक में कई पार्टियां मौजदू रहेंगी , तो वहीं कई पार्टियां इस बैठक से दूरी बनाए हुए हैं। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर…

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 13 January 2020, 10:16 AM IST
google-preferred

नई दिल्लीः नागरिकता संशोधन कानून (सीएए), राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (एनआरसी) और यूनिवर्सिटी में हुई हिंसा पर विपक्ष की आज बड़ी बैठक है। कांग्रेस के नेतृत्व में होने वाली इस बैठक में सभी मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।

जहां एक तरफ इस बैठक में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी), द्रविड़ा मुनेत्र कजगम (डीएमके), इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग, लेफ्ट, राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी), समाजवादी पार्टी (एसपी) समेत कई पार्टियों शामिल होंगी। ये बैठक पार्लियामेंट एनेक्सी में दोपहर 2 बजे होगी।

वहीं दूसरी तरफ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) और बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) इस बैठक से दूर रहेगी। जानकारी के मुताबिक बैठक में अब आम आदमी पार्टी भी शामिल नहीं होगी।