विपक्षी नेता ने लिखा चुनाव आयोग को पत्र, कहा- अमित शाह कर रहे हैं चुनाव को प्रभावित
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के महासचिव सीताराम येचुरी ने मंगलवार को मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) को पत्र लिखकर आरोप लगाया है कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह त्रिपुरा में विधानसभा चुनाव को ''प्रभावित'' करने की कोशिश कर रहे हैं। डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर
नयी दिल्ली: मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के महासचिव सीताराम येचुरी ने मंगलवार को मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) को पत्र लिखकर आरोप लगाया है कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह त्रिपुरा में विधानसभा चुनाव को ''प्रभावित'' करने की कोशिश कर रहे हैं।
माकपा की त्रिपुरा प्रदेश समिति के सचिव जितेंद्र चौधरी ने सीईसी को अलग से एक पत्र भेजा है, जिसमें अपने आरोपों को दोहराते हुए येचुरी ने शीर्ष चुनाव और पुलिस अधिकारियों के साथ शाह की कथित “गुप्त बैठक” का मुद्दा उठाया। अधिकारियों में पुलिस महानिदेशक भी शामिल हैं।
यह भी पढ़ें |
ममता सरकार के दो अधिकारियों पर चुनाव आयोग का चला हंटर, आज शाम से प्रचार पर लग जाएगी रोक
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ओर से इस बारे में तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
येचुरी ने पत्र में कहा, “यह एक बहुत ही गंभीर मुद्दा है जो त्रिपुरा विधानसभा चुनाव को सीधे तौर पर प्रभावित करने की कोशिश में केंद्रीय गृहमंत्री के आचरण से संबंधित है। आपको याद होगा कि कल दोपहर पूर्ण निर्वाचन आयोग के साथ हुई हमारी बैठक में हमने केंद्रीय गृहमंत्री से संबंधित अपनी आशंका व्यक्त की थी। आपने हमें आश्वासन दिया था कि निर्वाचन आयोग स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह से तैयार है।”
यह भी पढ़ें |
अमित शाह ने कांग्रेस पर बोला हमला, जानिये क्या कहा
उन्होंने कहा कि बैठक में मिले उस आश्वासन के बावजूद यह घटनाक्रम सामने आया है।