अमरोहा में सरेआम बदमाशों का तांडव, बच्चों से भरी स्कूल बस पर ताबड़तोड़ फायरिंग

उत्तर प्रदेश के अमरोहा में दिनदहाड़े बदमाशों ने बड़ा तांडव मचाया। बदमाशों ने बच्चों से भरी स्कूल बस पर ताबड़तोड़ फायरिंग की। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 25 October 2024, 3:07 PM IST
google-preferred

अमरोहा: उत्तर प्रदेश के अमरोहा जनपद में शुक्रवार की सुबह सरेआम बदमाशों ने बारी तांडव मचाया। अज्ञात बदमाशों ने स्कूली बच्चों से भरी एक स्कूली बस पर ताबड़तोड़ फायरिंग की। फायरिंग की इस घटना से वैन में बैठे बच्चों में चीख-पुकार मच गई। बच्चे बुरी तरह डरे हुए हैं और क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है।

स्कूल बस पर ताबड़तोड़ फायरिंग

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक ये घटना शुक्रवार सुबह गजरौला थाना क्षेत्र में हुई। तीन बाइक सवार बदमाशों ने स्कूल की मिनी बस पर सामने सामने से तमंचे से फ़ायरिंग शुरू कर दी। 

लेकिन बस ड्राइवर ने समझदारी दिखाते हुए बस तेजी से भगा दी और बस को सीधा थाने लेकर पहुंच गया। ये बस बीजेपी नेता के स्कूल की बताई जा रही है। घटना के बाद क्षेत्र हड़कंप मच गया।

बस ड्राइवर मॉन्टी ने बताया कि जब वो बस में सवार बच्चों को स्कूल की ओर ला रहा था, तभी रास्ते में तीन बाइक सवार बदमाशों ने बस के आगे बाइक लगा और गाड़ी रोककर तमंचे से हमला किया। इस बस में 28 स्कूली बच्चे सवार थे। गनीमत ये रही कि किसी बच्चे को चोट नहीं आई है।

अमरोहा के एसपी कुंवर अनुपम सिंह ने बताया कि आपसी विवाद को लेकर वैन के ड्राइवर पर फायरिंग की गई। ड्राइवर ने फायरिंग की घटना को लेकर तहरीर दी है, जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना की जांच जारी है। 

घटना के बाद से सभी छात्र-छात्राएं बुरी तरह सहमे हुए हैं। सभी बच्चों को सुरक्षित तरीके से उनके परिजनों के हवाले कर दिया गया है। घटना में शामिल कुछ हमलावरों की तलाश के लिए पुलिस संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।